झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में 13 सितंबर ,शनिवार को बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ ग्रांडपेरेंट्स दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पधारे दादा-दादी का तिलक लगाकर एवं पुष्पवर्षा करके पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य डॉ रितेश लिमये एवं दादा दादी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद बच्चों ने अपने दादा-दादी को सम्मानस्वरूप बैज पहनाए।
इस अवसर पर विद्यालय के मंच पर ग्रांडपेरेंट्स रैंप वॉक का आयोजन किया गया, जिसमें दादा-दादी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के अनुसार मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं –
प्री-नर्सरी एवं नर्सरी के लिए गुब्बारा गेम एवं ब्लाइंडफोल्ड फीडिंग गेम।एलकेजी के लिए बॉल इन बकेट एवं ईयरबड ट्रांसफर।यूकेजी के लिए नंबर कार्ड अरेंजमेंट एवं रबर बैंड ट्रांसफर गेम रखे गए।सभी खेलों में दादा-दादी और बच्चों ने मिलकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अतिरिक्त दादा-दादी ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शन के अंतर्गत गीत और कविता की प्रस्तुति दी। पुराने गीत पहचानो खेल ने भी सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में दादा-दादी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि –“दादा-दादी बच्चों के जीवन की सबसे बड़ी धरोहर और संस्कारों की नींव हैं।”
विजेताओं को हस्तनिर्मित मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादा-दादी को स्मृतिचिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित दादा दादी ने अपने विचार साझा करते हुए विद्यालय का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस आयोजन को अविस्मरणीय बताया।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ। संपूर्ण कार्यक्रम प्री प्राइमरी इंचार्ज अर्चिता राठौर के मार्गदर्शन में सभी शिक्षकों की सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।