महिला सम्मान को लेकर कैमोर थाने में सौंपा गया ज्ञापन
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने पत्रकार पर मामला दर्ज करने की माँग उठाई, महिलाओं ने दी चेतावनी तीन दिन में कार्रवाई न हुई तो होगा एसपी कार्यालय का घेराव
कैमोर नगर परिषद कैमोर की पूर्व अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में नगरवासी कैमोर थाने पहुँचे और एक पत्रकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि यूट्यूब चैनल एवं वेबसाइट “राष्ट्र रक्षक” संचालक सुजीत सिंह (पता – रचना नगर बस स्टैंड के आगे, कुठला, चन्द्रिका मंदिर के पास, कटनी) द्वारा महिला के सम्मान को ठेस पहुँचाने वाली अभद्र टिप्पणी की गई और विधायक संजय सत्येंद्र पाठक के परिवार को बदनाम करने का प्रयास किया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि संबंधित पत्रकार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई कर मामला दर्ज किया जाए।
पूर्व अध्यक्ष मनीषा अजय शर्मा ने कहा
विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के परिवार के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता स्वीकार नहीं की जाएगी। महिलाओं के सम्मान पर कुठाराघात को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे चेतावनी दी कि यदि तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई नहीं की गई तो लगभग पाँच हज़ार महिलाएँ एकजुट होकर एसपी कार्यालय का घेराव करेंगी।इस मौके पर नगर की बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष नागरिक मौजूद रहे और एक स्वर में पत्रकार पर कार्यवाही की माँग दोहराई। नगर परिषद उपाध्यक्ष संतोष केवट ने कहा की पत्रकारिता मे शब्दों का चयन महिलाओं का सम्मान व निर्वाचित नेता के लिए सम्मान जनक शब्दों का उपयोग करना ही पत्रकारिता है जिससे शब्दो का ज्ञान न हो जिन्हे महिलाओं का आदर न आता हो वह पत्रकार कैसे हो सकता है। कानून भी कहता है की अगर कोई महिला आरोपी होती है तो उसकी फोटो वायरल नही करनी है उसके चहरे को ढक कर खबर चलानी चाहिए। किन्तु कथित पत्रकार ने जानबूझकर पाठक परिवार को बदनाम करना चाहा है ऎसे पत्रकार पर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
ज्ञापन मे लेख है
यूट्यूब चैनल एवं वेवसाईट राष्ट्र रक्षक सुजीत सिंह पता रचना नगर बस स्टैंड के आगे कुठला चन्द्रिका मंदिर के पहले कटनी (म. प्र) 9329434378 संचालक के विरुध्द विधि सम्मतकार्यवाही करने के संबंध में :- विषयांकित सम्बन्ध में लेख है की शिकायतकर्ता नगर परिषद् कैमोर की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान में पार्षद है। विगत कुछ समय से सोशल मीडिया वेबसाईट के संचालक सुजीत सिंह के दद्वारा विजयराघवगढ़ विधानसभा के विधायक श्री संजय पाठक जी के राजनीतिक विरोधियों एवं पाठक परिवार के पूर्व कर्मचारियों के साथ कूटरचित षडयंत्र करके पाठक परिवार की राजनीतिक एवं
सामाजिक छवि को धूमिल किये जाने के उद्देश्य से प्रायोजित खबरें यूट्यूब एवं वेब साईट के माध्यम से खबरें प्रकाशित की जा रही हैं। जिनका सत्यता से कोई सम्बन्ध नही है। दिनांक 13/9/2025 को राष्ट्र रक्षक यूट्यूब के संचालक सुजीत सिंह द्वारा कारतूष बेचने वाले को समाज सेवी से महिमा मंडल करते हुए उसके घर के दरवाजे में लगी हुयी आग को संजय पाठक ओर उनके पुत्र यश पाठक के करीबी होना बताकर आग के सम्बन्ध में मंनगढ़त भ्रामक खबरें प्रसारित की गयी हैं।महोदय श्री संजय पाठक जी एवं उनका परिवार 50 वर्षों से अधिक समय से राजनीति व्यापार एवं सामाजिक कार्यों में सक्रिय है तथा उनके पुत्र यश पाठक मध्यप्रदेश के प्रमुख कर दाता है। राजनीतिक व्यापार एवं सामाजिक तथा धार्मिक कार्यों में सक्रियता के कारण आम जन द्वारा सोशल मीडिया के युग में संजय पाठक जी एवं उनके परिवार जनों के साथ फोटो खिचवाना या सेल्फी लेना युवाओं एवं जनता में सामान्य प्रचलन की प्रक्रिया है।श्री संजय पाठक जी के पुत्र यश पाठक अभी अभी पाणिग्रहण हुआ है जिसमे हिन्दू रीतिरिवाज की कई रस्मे की जाती हैं चूकी पाठक परिवार की छवि आम जन में मददगार तथा सुख दुःख में साथ निभाने की है उस दौरान सभी परिचित और अपिरिचित लोग आयोजित कार्यक्रम में। उपस्थित होते हैं जिस दौरान श्री पाठक के यहाँ काम करने वाले कर्मचारी का भी रहना ओर फोटो लेना षडयंत्र पूर्वक किया जा सकता है जिसमें कुछ युवकों द्वारा श्री संजय पाठक जी के पुत्र एवं पुत्रवधू के साथ फोटो ले ली गयी होगी। किसी महिला की फोटो का उपयोग किसी अन्य के द्वारा आपराधिक प्रकरण की खबर प्रकाशन करके महिला का अपमान और उसकी निजता का उल्लंघन एवं हनन भी है। जानबूझकर महिलाओं सहित पूरे परिवार की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से ये षड़यंत्र कई लोगो दद्वारा मिलकर किया है।एक पूर्व कारतूष व्यापारी के दरवाजे में लगी आग किसके द्वारा लगायी गयी जिसमे एक व्यक्ति को यश पाठक एवं उनके परिवार का खाश बताकर छवि धूमिल करने का षडयंत्र वर्ग विशेष दद्वारा किया जा रहा है।सोशल मीडिया यूट्यूब चैनल एवं वेब साईट के संचालक सुजीत सिंह द्वारा श्री पाठक के परिवार के साथ- साथ विजयराघवगढ़ विधानसभा आम जनता के साथ अपराधिक षडयंत्र एवं सामान्य आशय के साथ मान हानिकारक असत्य एवं कूटरचित एवं भ्रामक खबरों का प्रकाशन किया जा रहा है जिससे पाठक परिवार के साथ साथ विजयराघवगढ़ विधानसभा के समस्त रहवासियों की भावनाएं आहत करते हुए सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य इनकी भ्रामक खबरों का प्रकाशन सोशलमीडिया के माध्यम से किया जा रहा है जो की विधि प्रावधानों के विपरीत है अतः माननीय से अनुरोध है की सुजीत सिंह पर कार्यवाही करने का कष्ट करें।थाना प्रभारी ने ज्ञापन लेते हुए यूट्यूब चैनल संचालक पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त