*ऐश्वर्या उपाध्याय – एनएसजी ट्रेनिंग कोर्स 2025 के सर्वोत्तम कमांडो*
सरदारपुर से राहुल राठौड़
सरदारपुर – राजोद ऐश्वर्या उपाध्याय, पिता पंडित डॉ. राजेन्द्र किशोर उपाध्याय, राजोद (इंदौर) ने हाल ही में सम्पन्न राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) की ट्रेनिंग में *सर्वोत्तम कमांडो* का पद प्राप्त किया। श्री ऐश्वर्य हमारे मालवा क्षेत्र के प्रथम, सबसे कम उम्र के युवा सशस्त्र बल अधिकारी है जिन्होंने एनएसजी में सर्वोत्तम कमांडो पद प्राप्त किया है।
एनएसजी (NSG) भारत सरकार का एक विशिष्ट आतंकवाद-रोधी बल है, जिसे खतरनाक और कठिन परिस्थितियों से निपटने के लिए स्थापित किया गया है, जिसका मुख्य कार्य आतंकवाद से लड़ना, बंधक स्थितियों को छुड़ाना और उच्च-जोखिम वाले अभियानों को अंजाम देना है। यह भारत के गृह मंत्रालय के अधीन है एवं इसे “ब्लैक कैट कमांडो” के नाम से भी जाना जाता है।
ऐश्वर्य उपाध्याय, अभी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में असिस्टेन्ट कमांडेंट के पद पर जम्मू के किश्तवार में पोस्टेड है। वे राजोद क्षेत्र के जाने माने कथाकार स्वर्गीय पंडित श्री किशोरीलाल जी उपाध्याय, सत्संग आश्रम, राजोद के पौत्र है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां