” *नवरात्रि एवं विजयदशमी पर्व पर ब्रह्माकुमारीज द्वारा सजाई गई देवियों की चेतन्य झांकी “*
जयपुर, ब्रह्माकुमारीज राज योग केंद्र पत्रकार कांलोनी मानसरोवर में नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा, सरस्वती ,लक्ष्मी देवी की भव्य झांकियां सजाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीया बबिता शर्मा एवं रवि शंकर शर्मा सेवानिवृत्त व्याख्याता एवं समाज सेवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महिला शक्ति काफी संख्या में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर परम पूज्य परमात्मा एवं मां दुर्गा के बारे में मुख्य अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। आध्यात्मिक विषयों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के संयोजक स्वेता दीदी एवं दीपिका दीदी एवं झांकियां में भाग लेने वाली बच्चीयों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में झांकियां मनमोहक आकर्षण का केंद्र थी जो सभी के मन को लुभा रही थी। सभी ने सामूहिक आरती एवं मातृशक्ति ने गरबा नृत्य में भाग लिया। काफी संख्याओं में महिला शक्ति के साथ-साथ राजेश खूटेटा सहित अनेक गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।