ग्राम पिपली में श्रीमद् भागवत कथा के चथुर्थ दिवश पर क्रष्ण जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया आचार्य पं,प्रदीप शर्मा
ब्यूरो चीफ पं,नंदन शर्मा
पिपली: श्रीमद्भागवत कथा में आज कृष्ण जन्म उत्सव धूम धाम से मनाया गया व बधाइयां गाई गई व ऐसा शिक्षात्मक और आदर्शमय शास्त्र है, जिसकी शरण में आ जाने के बाद किसी अन्य शास्त्र की शरण में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही प्राणी को पापों से छुटकारा मिल जाता है। उसके सभी पापों का नाश हो जाता है। क्षत्रिय सिर्वी समाज,पिपली के दुवारा श्री राम मंदिर में धर्ममयी श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ के तीसरे दिवस में आज व्यासपीठ पर विराजमान बाकानेर से पधारे पण्डित श्री प्रदीप शर्मा जी आचार्य द्वारा भगवन्नाम महिमा वर्णन करते हुए भगवान के 24 अवतारों को बताया गया कहा गया कि जो भगवान के नाम को लेता है वह भवसागर से पार हो जाता है।जैसे घास के ढेर में जाने या अनजाने कैसे भी आग गिर जाती है तो उसे जलाकर भस्म कर देती है वैसे ही भगन्नाम जाने अनजाने प्रेम से कैसे भी लो व्यक्ति के सभी अपराधों को क्षमा करवाकर उसे प्रभु के पास ले जाता है।यह भागवत भगवन्नाम रूपी ऐसा तीर्थ है कि इसमें जो जितने गोते लगाता है वह उतना ही पवित्र से पवित्रतम होता जाता है इसलिए आप सभी श्रोतागण सावधान होकर इसका श्रवण करें। कथावाचक पण्डित श्री प्रदीप शर्मा जी आचार्य ने ये उद्गार व्यक्त किए। श्री मद्भभागवत कथा में समाज वरिष्ठ बन्धु,माता-बहने कथा का श्रवण कर रहे हैं पिपली से सम्भागीय ब्यूरो चीफ उर्मिला पंडित नंदन शर्मा की खास खबर
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल