🔥🚨
धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट
मुख्यमंत्री के गृह जिले का जहाज गांव सड़क से महरूम – आस्था का केंद्र बाबा कारस देव धाम विकास की राह देख रहा 🚧🙏
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर के बयाना तहसील के अंतर्गत आने वाला जहाज गांव आज भी पक्की सड़क से वंचित है।
यह स्थिति न सिर्फ ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब है, बल्कि आस्था के केंद्र बाबा कारस देव धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुकी है।
🚧 टूटी-फूटी सड़कों से परेशान ग्रामीण
जहाज गांव की ओर जाने वाली सड़कों की हालत बेहद खराब है। पक्की सड़क न होने के कारण ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों के लिए भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
बरसात के दिनों में हालात और बिगड़ जाते हैं – रास्ते कीचड़ और गड्ढों से भर जाते हैं, जिससे गांव शहर से लगभग कट जाता है।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क निर्माण की मांग की जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
🙏 बाबा कारस देव धाम – आस्था के बावजूद बदहाल व्यवस्था
जहाज गांव की पहचान बाबा कारस देव धाम से है।
यहां साल में दो बार भव्य मेला लगता है, जिसमें देशभर से लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
लेकिन सड़कों की बदहाल हालत श्रद्धालुओं की आस्था की परीक्षा बन चुकी है।
-
मेले के दौरान सड़क संकरी और गड्ढों से भरी होने के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग जाता है।
-
भक्तों को कीचड़ भरे रास्तों पर पैदल चलकर मंदिर पहुंचना पड़ता है।
-
आपात सेवाएं जैसे एंबुलेंस भी घंटों जाम में फंसी रहती हैं, जिससे गंभीर परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं।
⚠️ विकास से कोसों दूर जहाज गांव
मुख्यमंत्री के गृह जिले में होने के बावजूद जहाज गांव आज भी विकास की राह देख रहा है।
सड़क जैसी मूलभूत सुविधा की कमी से न सिर्फ ग्रामीणों का जीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और स्थानीय व्यापार पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द गांव को पक्की सड़क से जोड़ना चाहिए ताकि मेले के समय आने वाले भक्तों को भी सुगम यात्रा मिल सके।
📢 ग्रामीणों की नाराजगी और मांग
ग्रामीणों ने इस स्थिति को शर्मनाक बताया और कहा कि आस्था स्थल की उपेक्षा करना किसी भी सरकार के लिए उचित नहीं।
उन्होंने मांग की है कि सरकार तत्काल जहाज गांव को पक्की सड़क की सुविधा दे और मेले के समय यातायात की विशेष व्यवस्था करे।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..