झाबुआ से_अमित सिंह जादौन _इनर व्हील क्लब झाबुआ की महिलाओं ने दीपावली के इस पावन अवसर पर एक बार फिर से समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया। क्लब की संस्थापक अध्यक्ष शैलू बाबेल के नेतृत्व में महिलाओं ने श्नेकी की एक्टिवाश् नामक प्रोजेक्ट के तहत जरूरतमंद परिवारों को दीपावली की खुशियाँ दीं।
गुरुवार शाम 4.30 बजे गोपाल कॉलोनी क्षेत्र में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में क्लब की सदस्याओं ने अपने स्कूटरों (जिन्हें ‘नेकी की एक्टिवा’ कहा गया) पर उपयोगी सामग्री जैसे कपडे, स्वेटर, बच्चों के परिधान, खिलौने, दीपक, मिठाई और अन्य घरेलू आवश्यक वस्तुएं जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाईं।
नेकी की एक्टिवा प्रोजेक्ट का उद्देश्य
यह पहल अत्यधिक सरल और प्रेरणादायी है। ष्ऐसा सामान जो अब हमारे लिए उपयोग का नहीं, पर किसी और के लिए उपयोगी हो सकता है,ष् इस विचार को आत्मसात करते हुए इन महिलाओं ने घरों से अच्छी स्थिति वाले कपडे और अन्य सामान इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुँचाया।
इस बार इस कार्यक्रम में विशेष रूप से दीपकों का वितरण भी किया गया। क्लब ने इस माध्यम से ष्वोकल फॉर लोकलष् की भावना को भी प्रोत्साहित किया, जिससे दीपावली के अवसर पर भारतीय उत्पादों से ही दीपों से घरों को रोशन किया जा सके।
समाजसेवा की निरंतरता
यह नेकी की एक्टिवा प्रोजेक्ट पिछले आठ वर्षों से इनर व्हील क्लब झाबुआ का वार्षिक अभियान रहा है, जो हर साल नवरात्रि और दीपावली के समय में आयोजित किया जाता है। क्लब की यह पहल अब नगर में एक प्रतीक बन चुकी है, और हर साल दर्जनों परिवार बेसब्री से इन महिलाओं का इंतजार करते हैं। क्लब के सदस्य द्वारा बांटी गई वस्तुएं न केवल उच्च गुणवत्ता की होती हैं, बल्कि हर आयु वर्ग के लिए उपयोगी होती हैं। यह सामग्री केवल एक दिन की खुशी नहीं, बल्कि कई सालों तक परिवारों के लिए सहायक और प्यार भरी यादें बन जाती है।
सामाजिक सराहना
हाल ही में, क्लब ने अपनी श्डिस्ट्रिक्ट रैलीश् का भी आयोजन किया था, जिसे इनर व्हील के इतिहास का एक शानदार आयोजन माना गया। इस कार्यक्रम की सराहना नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा की गई थी।
क्लब की अध्यक्ष डॉ. शैलू बाबेल और सचिव विधि जैन ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, ष्हमारा उद्देश्य केवल वस्त्र या सामग्री बाँटना नहीं है, बल्कि यह संदेश देना है कि यदि हम सभी मिलकर थोडा-थोडा दें, तो किसी के घर का अंधेरा भी दूर हो सकता है। यही हमारी असली दिवाली है।
ये रहे उपस्थित
डॉ. शैलू बाबेल, शीतलसिंह जादौन, निक्की जैन, हंसा कोठारी, प्रीति चैधरी, श्रद्धा जैन, सोनम जैन, निधि रूनवाल, खुशबू रूनवाल, परी गादिया, डॉ. मुक्ता त्रिवेदी, रक्षा गादिया, मोना राठौडष् नेहा संघवी, आरती कटारिया, आदि।
More Stories
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।
शालिनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया गया।