महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) महिला सरपंच के पती विवेक चापले द्वारा आमजन के साथ असभ्य वर्तन ।
गाव के प्रतिष्ठित नागरिक दशरथ हुल्के दिव्यांग व्यक्ति प्रशासन द्वारा घरकुल मंजुर होने के बावजूद भी शौचालय के पैसे खाते में जमा नही हुवे । निर्माण कार्य में कर रही मनमानी के कारण मार्कंडा( कंसोबा ) ग्रामपंचायत द्वारा आज तक नाला सफ़ाई का कार्य नहीं किया जा सका है। पूरे गांव के पानी का जमाव ब्लॉक हो रहा है,जिससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी के जलजमाव से बीमारी फैलने की संभावना प्रबल होती जा रही है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी हमेशा ब्लॉक जमा रहता है। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। लोगों के घरों के शौचालय का पानी भी ब्लॉक में ही गिर रहा है। नाला सफ़ाई का निर्माण नहीं होने से। लोगों को अपने घरों के सामने जमा कीचड़ खुद ही साफ करना पड़ता है। ग्रामीणों की माने तो गंदगी से निजात दिलाने के लिए उन लोगों ने कई बार सड़क निजी मजदूर से मिलकर नाला सफ़ाई की जा रही है । लेकिन अभी तक नाला सफ़ाई का निर्माण नहीं कराया जा सका है। वहीं ब्लॉक में रहने वाले अधिकारी का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है,जिससे स्थिति गम्भीर बनती जा रही है। ऐसे कामचोर लोगों पर कार्यवाहि के लिए जिलाधिकारी से मांग हो रही है ।
ऑफ़िस के कागज परं कार्यपूर्ती दिखा सरपंच और सचिव द्वारा BDO अधिकारी को गुमराह कर गाव के
अशिक्षित मजदूर- मजबूर लोगों के साथ अन्याय हो रहा हैं । इससे पहले भी मनमानी कर तेंदु पत्ता सीजन में गाव के लोगो का हक्क का पैसा घर टैक्स में काट दिया । जबकी जो तेंदु पत्ता का कार्य नही किये । उनका पैसा अभी तक स्थगित हैं । महिला सरपंच के पती विवेक चापले द्वारा असामाजीक लोगों के साथ मिलकर हक्क के लिये बोलने पर असभ्य वर्तन कर न्याय मांगने वाले लोगों के साथ अप्रिय दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है । समय रहते पोलिस प्रशासन द्वारा शांती बनाये रखने के लिए उपाययोजना की मांग आमजन द्वारा हो रही है ।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) महिला सरपंच के पती विवेक चापले द्वारा आमजन के साथ असभ्य वर्तन ।
गाव के प्रतिष्ठित नागरिक दशरथ हुल्के दिव्यांग व्यक्ति प्रशासन द्वारा घरकुल मंजुर होने के बावजूद भी शौचालय के पैसे खाते में जमा नही हुवे । निर्माण कार्य में कर रही मनमानी के कारण मार्कंडा( कंसोबा ) ग्रामपंचायत द्वारा आज तक नाला सफ़ाई का कार्य नहीं किया जा सका है। पूरे गांव के पानी का जमाव ब्लॉक हो रहा है,जिससे लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। पानी के जलजमाव से बीमारी फैलने की संभावना प्रबल होती जा रही है। घरों से निकलने वाला गंदा पानी हमेशा ब्लॉक जमा रहता है। जिससे लोगों को संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका सता रही है। लोगों के घरों के शौचालय का पानी भी ब्लॉक में ही गिर रहा है। नाला सफ़ाई का निर्माण नहीं होने से। लोगों को अपने घरों के सामने जमा कीचड़ खुद ही साफ करना पड़ता है। ग्रामीणों की माने तो गंदगी से निजात दिलाने के लिए उन लोगों ने कई बार सड़क निजी मजदूर से मिलकर नाला सफ़ाई की जा रही है । लेकिन अभी तक नाला सफ़ाई का निर्माण नहीं कराया जा सका है। वहीं ब्लॉक में रहने वाले अधिकारी का भी ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है,जिससे स्थिति गम्भीर बनती जा रही है। ऐसे कामचोर लोगों पर कार्यवाहि के लिए जिलाधिकारी से मांग हो रही है ।
ऑफ़िस के कागज परं कार्यपूर्ती दिखा सरपंच और सचिव द्वारा BDO अधिकारी को गुमराह कर गाव के
अशिक्षित मजदूर- मजबूर लोगों के साथ अन्याय हो रहा हैं । इससे पहले भी मनमानी कर तेंदु पत्ता सीजन में गाव के लोगो का हक्क का पैसा घर टैक्स में काट दिया । जबकी जो तेंदु पत्ता का कार्य नही किये । उनका पैसा अभी तक स्थगित हैं । महिला सरपंच के पती विवेक चापले द्वारा असामाजीक लोगों के साथ मिलकर हक्क के लिये बोलने पर असभ्य वर्तन कर न्याय मांगने वाले लोगों के साथ अप्रिय दुर्घटना होने की संभावना बढ़ रही है । समय रहते पोलिस प्रशासन द्वारा शांती बनाये रखने के लिए उपाययोजना की मांग आमजन द्वारा हो रही है ।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोलीसंविदा कर्मचारियों की दिवाली!अंधेरे में
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली मार्कंडा ( कंसोबा ) के कामचोर सरपंच और सचिव पर कार्यवाहि की मांग़