जयपुर-अजमेर हाईवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। रोड पर पाम ऑयल गिरा हुआ था। इसी पर पहिया फिसलने के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई थी। हादसा बगरू इलाके के छीतरोली स्टैंड के पास रविवार रात करीब ढाई बजे हुआ।बगरू थाने के एसआई शेरसिंह मीणा ने बताया- छीतरोली स्टैंड पर पाम ऑयल का टैंकर खड़ा था। पीछे से आए डम्पर ने उसे टक्कर मार दी। पाम ऑयल सड़क पर फैल गया।उसी समय किशनगढ़ की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस पाम ऑयल पर आकर अनियंत्रित हो गई।
सामने पाम ऑयल के खड़े ट्रक में पीछे से एंबुलेंस घुस गई। एंबुलेंस सतीश धामनी चला रहा था। उसमें ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।थाना वेस्ट के हेड कॉन्स्टेबल मोहन सिंह ने बताया- पुलिसकर्मी घायलों को बगरू सीएचसी ले गए थे। इसके बाद दो घायलों को एसएमएस भेजा गया।हादसे में किशनगढ़, अजमेर निवासी दिनेश कुमारी और विक्की उर्फ वीरम सिंह पुत्र गोविंद सिंह की मौत हो गई। एम्बुलेंस ड्राइवर सतीश धामनी, अमित वैष्णव , और बिठुदास का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।मरीज को दिखाने एसएमएस ले जा रहे थे परिजन
बिठुदास की तबीयत खराब होने के कारण उसे एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। मृतकों में बिठुदास की पत्नी दिनेश कुमारी, बेटा अमित का दोस्त विक्की शामिल हैं।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर तेज रफ्तार एंबुलेंस आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। एंबुलेंस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। रोड पर पाम ऑयल गिरा हुआ था। इसी पर पहिया फिसलने के बाद एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई थी। हादसा बगरू इलाके के छीतरोली स्टैंड के पास रविवार रात करीब ढाई बजे हुआ।बगरू थाने के एसआई शेरसिंह मीणा ने बताया- छीतरोली स्टैंड पर पाम ऑयल का टैंकर खड़ा था। पीछे से आए डम्पर ने उसे टक्कर मार दी। पाम ऑयल सड़क पर फैल गया।उसी समय किशनगढ़ की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस पाम ऑयल पर आकर अनियंत्रित हो गई।
सामने पाम ऑयल के खड़े ट्रक में पीछे से एंबुलेंस घुस गई। एंबुलेंस सतीश धामनी चला रहा था। उसमें ड्राइवर सहित 5 लोग सवार थे। सभी घायलों को जयपुर के सवाई मान सिंह (SMS) हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।थाना वेस्ट के हेड कॉन्स्टेबल मोहन सिंह ने बताया- पुलिसकर्मी घायलों को बगरू सीएचसी ले गए थे। इसके बाद दो घायलों को एसएमएस भेजा गया।हादसे में किशनगढ़, अजमेर निवासी दिनेश कुमारी और विक्की उर्फ वीरम सिंह पुत्र गोविंद सिंह की मौत हो गई। एम्बुलेंस ड्राइवर सतीश धामनी, अमित वैष्णव , और बिठुदास का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।मरीज को दिखाने एसएमएस ले जा रहे थे परिजन
बिठुदास की तबीयत खराब होने के कारण उसे एसएमएस हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था। मृतकों में बिठुदास की पत्नी दिनेश कुमारी, बेटा अमित का दोस्त विक्की शामिल हैं।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।