चौमूं थाना पुलिस ने सोमवार को चोरी की एक वारदात का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी का माल बरामद किया।यह कार्रवाई जैतपुरा स्थित एक गोदाम में हुई चोरी के संबंध में की गई, जहां से 1260 फिटिंग सामान के नग चोरी हुए थे। पुलिस ने पांच दिन के भीतर ही आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की।
चौमूं थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 8 अक्टूबर 2025 की रात को जैतपुरा स्थित किसान इरिगेशन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के गोदाम में चोरी की घटना हुई थी। पीड़ित दूदू निवासी नारायण लाल जाट पुत्र घीसाराम जाट ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
रिपोर्ट के अनुसार गोदाम से मकान और बाथरूम में लगने वाले फिटिंग का सामान चोरी हो गया था।घटना की सूचना मिलते ही चौमूं थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। एसएचओ प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपी की तलाश की। लगातार प्रयासों के बाद पुलिस को सफलता मिली।
पुलिस ने चोरी के पांच दिन के भीतर ही आरोपी सुभाष सैनी (29) पुत्र प्रभु दयाल सैनी, निवासी बानसूर, जिला अलवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अलग-अलग आकार के फिटिंग सामान के कुल 1260 नग बरामद किए गए हैं। पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया और बताया कि वह चोरी किए गए सामान को सस्ते दामों में बेचने की फिराक में था।
इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल बलवीर सिंह, कॉन्स्टेबल धोलूराम और कॉन्स्टेबल अशोक कुमार की विशेष भूमिका रही। एसएचओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।