राष्ट्रीय किसान यूनियन के पदाधिकारीगणों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर भरतपुर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
राष्ट्रीय किसान यूनियन के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चौधरी रामवती सिंह के निर्देशन में इंजीनियर राहुल शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के नेतृत्व में किसानों की जन समस्याओं को लेकर के भरतपुर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को किसान भाइयों की 7 सूत्री जन समस्याओं को ध्यान अवगत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश एवं कल्पेश शर्मा प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ,गोपेन्द्र सिंह फौजदार युवा जिला अध्यक्ष भरतपुर, एवं सुनील मरुधरा किसान यूनियन राजस्थान के प्रदेश महामंत्री यशपाल सोलंकी इत्यादि लगभग 50 किसान भाइयों के साथ हमने ज्ञापन दिया। भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की मूर्ति भरतपुर में लगाई जाए, किसान भवन खाली कर किसान भाइयों के लिए सौंपा जाए, गुणड़वां पुल की मरम्मत की जाए, सुजान गंगा नहर की बाहर की तरफ ऊंची कांटेदार तारबंदी की जाए, भरतपुर से आगरा 2 बंद ट्रेनों को पुनः चालू किया जाए, किसानों को मुआबजा, खाद यूरिया की समस्या, सर्कुलर रोड पर स्थित श्मशान में नई टीन शेड डलवाया हीजाए जिला कलेक्टर ने हमें आश्वाशन दिया कि जल्द आपके 7 सूत्री मांगो को पूरा किया जाएगा।राष्ट्रीय किसान यूनियन के सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल तोमर जी एवं महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष चौधरी रामवती सिंह के निर्देशन में इंजीनियर राहुल शर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष राजस्थान के नेतृत्व में आज किसानों की जन समस्याओं को लेकर के माननीय भरतपुर जिला कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी जी के द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा जी को किसान भाइयों की 7 सूत्री जन समस्याओं को ध्यान अवगत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष माननीय ओमप्रकाश जी एवं कल्पेश शर्मा प्रदेश सचिव महिला प्रकोष्ठ,गोपेन्द्र सिंह फौजदार युवा जिला अध्यक्ष भरतपुर, एवं सुनील जी इत्यादि लगभग 50 किसान भाइयों के साथ हमने ज्ञापन दिया।।भारत रत्न चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति भरतपुर में लगाई जाए, किसान भवन खाली कर किसान भाइयों के लिए सौंपा जाए , गुड़वां पुल की मरम्मत की जाए ,सुजान गंगा नह र की बाहरी तरफ ऊंची कांटेदार तारबंदी की जाए , भरतपुर से आगरा 2 बंद ट्रेन को पुनः चालू किया जाए ,किसानों को मुआवजा , खाद यूरिया की समस्या, सर्कुलर रोड पर स्थित श्मशान में नई टीन शेड डलवाया जाए जिला कलेक्टर महोदय जी ने हमे आश्वाशन दिया कि जल्द आपके 7 सूत्री मांगो को पूरा किया जाएगा ।
जय जवान जय किसान 👍
More Stories
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान
अर्जुन भगवान के विश्वरूप का दर्शन करके अत्यंत विस्मित एवं विनीत भाव से निवेदन करता है कि — “हे प्रभो!
इलमिडी थाना क्षेत्र के मुजालकांकेर गांव में माओवादियों ने एक ग्रामीण की निर्मम हत्या कर दी है।