प्रियंका माली की रिपोर्ट
गुरु और वीर का गौरव–सम्मान:
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के सैनिक–हितैषी निर्णय की सराहना, सैकड़ों पूर्व सैनिकों को शिक्षण क्षेत्र में मिला नया अवसर


जयपुर, 15 अक्टूबर 2025।
जय हिंद सैल्यूट तिरंगा द्वारा प्रदेश के शिक्षक, समाजसेवी एवं भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन जयपुर में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज कुलदीप ने की, जबकि संचालन भूतपूर्व सैनिक विकास समिति के प्रदेश महामंत्री कमांडो मुकेश डोई द्वारा किया गया। अंतिम क्षण की व्यस्तता एवं कार्यक्रम में हुए परिवर्तन के कारण राजस्थान के शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित नहीं हो सके।
कार्यक्रम में प्रोफेसर ओ.पी. शर्मा (HOD, मनोविज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय), डॉ. सोनिका मेहरवाल, डॉ. नेहा लोहमरोड़, डॉ. विजय खन्ना, प्रो. जगदेव सिंह, पूर्व एनसीसी अधिकारी मेजर संतराम बेदी, कमांडो दुष्यंत कुमार, भूतपूर्व सैनिक कल्याण अधिकारी जयपुर कर्नल रघुराज सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विद्याधर चौधरी, भंवर सिंह और बालकिशन फौजदार सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कर्नल देव आनंद लोहमरोड़ ने अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर के प्रति विशेष आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि श्री दिलावर न केवल शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि सैनिकों और उनके परिवारों से जुड़े मामलों में भी सदैव संवेदनशील एवं सक्रिय रहते हैं।
कर्नल लोहमरोड़ ने बताया कि जब भारत के भूतपूर्व सैनिक शिक्षक बनना चाहते हैं, तो उनके द्वारा सेन्य सेवा के दौरान किए गए Unit Education Instructor Course (यूनिट एजुकेशन इंस्ट्रक्टर कोर्स) की मान्यता को लेकर पूर्ववर्ती सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक विशेष अनुमति याचिका (SLP) दायर की थी, जिससे सैनिकों को शिक्षण क्षेत्र में प्रवेश में कठिनाई होती थी। परंतु श्री मदन दिलावर ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उस SLP को वापस लेकर सैकड़ों भूतपूर्व सैनिकों को राहत प्रदान की, जिससे उन्हें शिक्षा क्षेत्र में अवसर प्राप्त हो सके। कर्नल लोहमरोड़ ने कहा कि यह निर्णय न केवल सैनिकों के सम्मान की रक्षा का प्रतीक है, बल्कि राजस्थान सरकार की सैनिक हितैषी और शिक्षा समर्थक नीति का सशक्त उदाहरण भी है।
राजस्थान में आयोजित इस शिक्षक एवं भूतपूर्व सैनिक सम्मान समारोह के दौरान सम्मानित शिक्षकों ने अपनी प्रतिक्रिया में शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का आभार व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की शिक्षा नीतियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल शिक्षकों और समाजसेवियों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने की प्रेरणा देते हैं।शिक्षकों ने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे नवाचार और शिक्षक हितों की रक्षा हेतु उठाए गए कदम राज्य को शैक्षणिक दृष्टि से नई दिशा प्रदान कर रहे हैं।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..