पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के बच्चों संग कलेक्टर श्री तिवारी ने किया आत्मीय संवाद
कलेक्टर ने बच्चों से कहा- कोई समस्या हो तो बेझिझक बताएं….मैं हूँ ना….
बच्चों को उपहार भेंटकर, पढ़ाई-लिखाई के बारे में ली जानकारी
कटनी (13 अक्टूबर) – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के अपने चैंबर में सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभांवित हो रहे बच्चों से भेंटकर आत्मीय संवाद किया और उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री तिवारी ने बच्चों से कहा कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या समस्या हो तो वे बेझिझक बतायें – चिंता की कोई बात नहीं, मैं हूँ ना…., किसी भी समय आप दूरभाष पर या यहाँ आकर अपनी समस्या मुझे बता सकते हैं। कलेक्टर श्री तिवारी ने बच्चों से मुलाकात के दौरान उन्हें उपहार भेंटकर उनका उत्साहवर्धन किया और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। कलेक्टर ने बच्चों से चर्चा के दौरान उन्हें अभी मिल रही सुविधाओं और वित्तीय सहायता की जानकारी ली और उन्हें आगे भी जिला प्रशासन से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत जिन बच्चों ने 11 मार्च 2020 से शुरू हुई अवधि के दौरान कोविड-19 महामारी के समय अपने माता-पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता या जीवित माता-पिता दोनों को खो दिया है, उन्हें योजना से लाभान्वित किया जाता है। इस योजना के तहत बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए स्वास्थ्य बीमा व शिक्षा के माध्यम से उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। इन सभी बच्चों को 23 साल की उम्र में 10 लाख रूपये मिलेंगे। वर्तमान में इन्हें प्रतिमाह साढ़े 5 हजार से लेकर 6 हजार रूपये प्रतिमाह तक की वित्तीय सहायता मिल रही है।
सहायक संचालक महिला सशक्तिकरण वनश्री कुर्वेती ने बताया की कटनी जिले में वर्तमान में कोविड-19 की अवधि के दौरान माता-पिता को खोने वाले 4 बच्चों को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से लाभांवित किया जा रहा है। इनमें आजाद चौक निवासी रूचि चौरसिया और झर्रा टिकुरिया निवासी मानसी कोरी व शिवानी कोरी तथा बी डी अग्रवाल वार्ड के बी कॉम फर्स्ट ईयर के छात्र अर्पित जैन शामिल है।
बाल संरक्षण अधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि शिवानी कोरी और अर्पित जैन को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के अलावा मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना के तहत भी प्रतिमाह 5 हजार रूपये मिल रहा है। जो इन दोनों को 21 साल कि उम्र तक मिलता रहेगा। इसके अलावा पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन के चारों लाभार्थी बच्चों को कोविड-19 योजना के तहत नि:शुल्क खाद्यान्न की पर्ची और पाँच लाख रूपये तक का नि:शुल्क उपचार करा सकने के लिए आयुष्मान कार्ड भी बना है। इसके अलावा 18 वर्ष की आयु तक इन चारों बच्चों को 4 हजार रूपये प्रतिमाह स्पांसरशिप योजना के तहत भी लाभ मिला है।
More Stories
नगर को मिल रही विकास की नई सौगातें, हर वार्ड में हो रहा संतुलित विकास :महापौर श्रीमती सूरी दीपावली पर्व पर महापौर ने महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड के नागरिकों को दी 29 लाख रुपए के विकास कार्यों की सौगात वार्ड पार्षद अवकाश जायसवाल, जनप्रतिनिधियों, एवं स्थानीय गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में महापौर ने रखी विकास कार्यों की आधारशिला
महापौर श्रीमती सूरी ने नगरवासियों को दी दीपोत्सव पर्व की शुभकामनाएं हर्षोल्लास,शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित दीपावली मनाने किया आग्रह
कटनी -कोतवाली क्षेत्र में जुआ फड़ पर पुलिस की दबिश, 5 आरोपी गिरफ्तार, ₹10,800 नगद जब्त