Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

देश आर्थिक रूप से सशक्त और मजबूत बना है -ः पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर

झाबुआ से _अमित सिंह जादौन _केंद्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी कटोती का लाभ भारत के निर्धन एवं मध्यम वर्ग को लोगों को मिला है-ः पूर्व आईएएस अधिकारी सूरज डामोर

पूर्व सांसद निवास पर दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह का हुआ आयोजन

झाबुआ। शहर के गडवाड़ा स्थित पूर्व सांसद गुमानसिंह डामोर के निवास पर 24 अक्टूबर, शुक्रवार दोपहर 12 बजे से दीपावली एवं नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत और जीएसटी बचत महोत्सव पर परिचर्चा का आयोजन रखा गया। जिसमें भील महासंघ के मप्र अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जीएस डामोर ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान को देशहित में एक महत्वपूर्व कदम बताया। जिससे देश आर्थिक रूप से काफी सशक्त और मजबूत हुआ है। साथ ही संसदीय क्षेत्र में उनके कार्यकाल में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों से भी अवगत करवाया। पूर्व आईएएस अधिकारी सूरज डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा त्यौहारों के सीजन में आवश्यक सामग्रीयों पर जीएस कटोती कर निर्धन एवं मध्यम वर्ग को महंगाई से बड़ी राहत दी गई है।

समारोह का शुभारंभ अतिथियों मंे भील महासंघ प्रदेश अध्यक्ष जीएस डामोर, पूर्व आईएएस अधिकारी सूरज डामोर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ओमप्रकाश शर्मा, जिले के वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदोरिया, यशवंतसिंह पंवार, हरिशंकर पंवार, आलोक द्विवेदी आदि द्वारा भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पश्चात् समारोह में उपस्थित जिले के पत्रकारों का तिलक कर गुलाब का फूल भेंटकर दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं डामोर परिवार की ओर से जीएस डामोर, सूरज डामोर एवं उनके सुपुत्र इंजिनियर वरूण डामोर तथा सुपुत्री युवा शिक्षाविद् अन्नू डामोर ने प्रेषित की। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं पत्रकार राजेन्द्रसिंह सोनगरा का जन्मदिवस होने पर उनका मिठाई खिलाकर एवं पुष्पमालाओं से स्वागत गुमानसिंह डामोर परिवार के साथ भील महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ संयोजक मनोज अरोरा द्वारा किया गया। समारोह का संचालन करते हुए वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्रसिंह सोनगरा एवं हरिशंकर पंवार ने बताया कि भारत सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान से देश को नई दशा और दिशा मिली है। यह अभियान देश के लिए सार्थक साबित हुआ है और इसके सकारात्मक परिणाम संपूर्ण देश में देखने को मिले है। त्यौहारों के सीजन में कंेद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में कटोती करने से इसका सीधा आम जनता को मिला है।

जमीनी स्तर पर अमल में लाने की आवश्यकता

वरिष्ठ पत्रकार चन्द्रभानसिंह भदोरिया ने बताया कि केंद्र सरकार के आत्मनिर्भर भारत अभियान से निश्चित ही देश में बड़े बदलाव आए है। मेड इन इंडिया और लोकल वॉर वोकल को बढ़ावा मिला है, लेकिन अभी भी जमीनी स्तर पर इस अभियान के तहत कार्य करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ पत्रकार यशवंतसिंह पंवार ने कहा कि जीएस डामोर के पूर्व में रतलाम संसदीय क्षेत्र के सांसद रहते हुए संसदीय क्षेत्र को कई सौगात प्रदान की गई। जिसमें जिले की दो महत्वपूर्ण रेल्वे परियोजनाओं दाहोद-झाबुआ एवं इंदो- छोटा उदयपुर के कार्य को गति मिलने के साथ फोरलेन निर्माण, नेशनल हाईवे पर फूलमाल और माछलिया घाट पर बायपास मार्ग के साथ आलीराजपुर में भी रेल्वे परियोजना की सौगात के साथ कई बड़ी उपलब्धियां जीएस डामोर के संसदीय कार्यकाल के दौरान संसदीय क्षेत्र को प्राप्त हुई है।

मिलन समारोह से आपसी भाईचारा और प्रेम बढ़ता है

विरेन्द्रसिंह राठौर ‘भईजी’ ने बताया कि भारत देश 70 प्रतिशत कृषि प्रधान है। यदि कृषि के क्षेत्र में उत्पादन सामग्रीयों में यदि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी कटोती एवं दर में कमी की जाती है, जो किसान वर्ग को इसका काफी लाभ प्राप्त होगा। साथ ही भारत से अन्य देशों में आयात-नियात होने वाली वस्तुओं के दाम में भी कमी करने की आवश्यकता है। जिला पत्रकार संघअध्यक्ष राजेश सोनी ने सभी को दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि ऐसे समारोह से आपसी प्रेम, भाईचारा और स्नेह का भाव पैदा होता है। मुकेश परमार ने भीली भाषा में संबोधित करते सभी का अभिवादन करते हुए ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ एवं जीएसटी बचत महोत्सव को देशहित में सराहनीय कदम बताया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विश्व गुरू बन रहा

भील महासंघ के मप्र अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद जीएस डामोर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। साथ ही विकास और प्रगति के नित नए आयाम रच रहा है। श्री डामोर ने बताया कि उन्होंने संसदीय क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज खोले जाने, दोनो महत्वपूर्ण रेल्वे परियोजनाओं को गति प्रदान करने, फोरलेन मार्ग निर्माण के साथ फुलमाल से बायपास मार्ग, माछलिया बायपास मार्ग, सड़कों के चैड़ीकरण के साथ कई अन्य ऐसी बड़ी महत्वपूर्ण सौगात देने के प्रयास किए है, जिसका सीधा लाभ जनता को मिल सके। पूर्व आईएएस अधिकारी सूरज डामोर ने सभी को दीपावाली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए आत्मनिर्भर भारत से देश की आर्थिक प्रगति होने के साथ आवश्यक वस्तुओं पर जीएस कटोती का लाभ आम नागरिकों को सीधे रूप से मिलने की बात कहीं।

उपहार भेंट किए गए

समारोह को सफल बनाने में विशेष सहयोग भील महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनोज अरोरा, भाजपा मंडल अध्यक्ष अंकुर पाठक, मंडल महामंत्री पपीश पानेरी, मंडल मंत्री स्वीट गोस्वामी, अमित सिंह जादौन, राकेश पोतदार,जीएस डामोर के निज सचिव सागरसिंह रावत आदि ने प्रदान किया। समारोह के अंत में सभी के लिए सहभोज का आयोजन किया गया एवं सभी को डामोर परिवार की ओर से दीपावली एवं नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उपहार भी भेंट किए गए।