कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
स्वर्ण समाज और सरपंच संघ ने खोला मोर्चा
झूठे प्रकरण से बदनाम करने की साजिश
कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के एक चर्चित मामले को लेकर स्वर्ण समाज और सरपंच संघ ने थाने का घेराव किया। समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि बिना सबूत पुलिस ने मटवारा सरपंच और तीन अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, 16 अक्टूबर को राजकुमार चौधरी ने सरपंच सहित चार लोगों पर मूत्र त्याग और अपमानजनक व्यवहार का आरोप लगाते हुए प्रकरण दर्ज कराया था। समाजजनों का कहना है कि घटना का कोई प्रमाण नहीं है — न कपड़े जब्त हुए, न कोई गवाह सामने आया।
आक्रोशित लोगों ने थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह पूरा मामला चुनावी रंजिश के चलते दर्ज कराया गया है। ज्ञापन देने के दौरान पुलिस और लोगों के बीच कहासुनी भी हुई।
समाज ने चेतावनी दी कि यदि जल्द न्यायोचित कार्रवाई नहीं हुई तो वे सामूहिक आंदोलन करेंगे।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग