Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

केमौर में दिनदहाड़े गोली मारकर बजरंग दल के कार्यकर्त्ता नीलेश उर्फ़ नीलू की हत्या से सनसनी आरोपी फरार CCTV में कैद हुई वारदात, जनता में आक्रोश – कैमोर रहा पूरी तरह बंद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर रोड पर उतरे लोग

केमौर में दिनदहाड़े गोली मारकर बजरंग दल के कार्यकर्त्ता नीलेश उर्फ़ नीलू की हत्या से सनसनी आरोपी फरार
CCTV में कैद हुई वारदात, जनता में आक्रोश – कैमोर रहा पूरी तरह बंद, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर रोड पर उतरे लोग

कटनी। जिले की औद्योगिक नगरी कैमोर मंगलवार की सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठी। बैंक ऑफ बड़ौदा ब्रांच के ठीक सामने हुई इस सनसनीखेज वारदात में बजरंग दल के पूर्व गौ सेवा प्रमुख नीलेश उर्फ नीलू रजक की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना इतनी अचानक और निर्मम थी कि कुछ ही सेकंड में पूरा इलाका अफरातफरी में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे दो बाइक सवार युवक बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने पहुंचे। दोनों ने चेहरा कपड़े से ढक रखा था। जैसे ही नीलू रजक सड़क किनारे खड़े हुए थे, तभी एक युवक ने नजदीक से पिस्टल निकालकर सीने पर फायर कर दिया। गोली पसलियों को चीरती हुई अंदर जा धंसी। नीलू मौके पर ही लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़े। हमलावर तेज रफ्तार बाइक से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल नीलू को विजयराघवगढ़ शासकीय चिकित्सालय पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की खबर फैलते ही पूरे कैमोर नगर में हड़कंप मच गया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए। क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
CCTV फुटेज में कैद हुई वारदात

घटना के कुछ ही समय बाद आसपास लगे CCTV कैमरों के फुटेज सामने आए हैं, जिनमें पूरा घटनाक्रम स्पष्ट नजर आ रहा है। वीडियो में दो युवक बाइक से आते दिख रहे हैं, नजदीक जाकर गोली चलाते हैं और फिर फरार हो जाते हैं। पुलिस ने फुटेज अपने कब्जे में लेकर हमलावरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुराने विवाद से जुड़ा हो सकता है मामला
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतक नीलू रजक का कुछ महीने पहले भाटिया मोहल्ला निवासी एक युवक से विवाद हुआ था, जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। हालांकि, पुलिस फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह हत्याकांड उसी विवाद का परिणाम है या किसी अन्य रंजिश का।
लोगों में आक्रोश, कैमोर बंद

नीलू रजक की हत्या की खबर फैलते ही नगर में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। बड़ी संख्या में लोगों ने कैमोर बाजार बंद करा दिया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन भीड़ का आक्रोश देखते हुए पुलिस को सतर्क रहना पड़ा।
पुलिस की जांच जारी

कैमोर थाना पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और CCTV फुटेज के आधार पर हमलावरों की तलाश तेज कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। फिलहाल, कैमोर नगर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और प्रशासन हालात पर करीबी नजर रखे हुए है। इस दिनदहाड़े हुए गोलीकांड ने एक बार फिर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए विशेष टीम गठित की गई है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी संभव है। फिलहाल, कैमोर नगर में सन्नाटा और तनाव का माहौल बना हुआ है

 

केमौर से सुमित आर्या की रिपोर्ट