Chief Editor

Dharmendra Singh

Office address -: hanuman colony gole ka mandir gwalior (m.p.) Production office-:D304, 3rd floor sector 10 noida Delhi Mobile number-: 9806239561, 9425909162

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  
December 31, 2025

सच दिखाने की हिम्मत

जयपुर में 7 बीघा जमीन से अवैध कॉलोनी को हटाया

 

60 फीट रोड से 125 अतिक्रमण हटाए, टीन शेड, होर्डिंग और साइन बोर्ड किए ध्वस्त

Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288

 

 

 

जयपुर विकास प्राधिकरण की टीम ने राजधानी जयपुर शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों को हटाया। गोपालपुरा बाईपास से महेश नगर को जोड़ने वाली 60 फीट रोड सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया। वहीं जोन-13 में करीब 7 बीघा जमीन पर बसाई जा रही नई अवैध कॉलोनी को भी पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।जेडीए के DIG राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन- 5 की टीम ने नगर निगम और यातायात पुलिस के सहयोग से गोपालपुरा बाईपास से महेश नगर को जोड़ने वाली 60 फीट सड़क पर कार्रवाई की।

 

यहां लगभग 2 किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर करीब 125 स्थानों पर बने चबूतरे, सीढ़ियां, रैंप, ठेले, तंबू, टीन शेड, होर्डिंग और साइन बोर्ड आदि को जेसीबी मशीनों से हटवाया गया। इस दौरान नगर निगम ग्रेटर की टीम ने मौके से सामान जब्त किया और यातायात पुलिस की मौजूदगी में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।आगरा रोड स्थित ग्राम बस्सी (रीको के पास) की निजी खातेदारी भूमि पर बिना स्वीकृति और भू-रूपांतरण के “वेयर हाउस” नाम से नई अवैध कॉलोनी बसाने का प्रयास किया जा रहा था। इस इलाके को पहले भी 21 अगस्त 2025 को ध्वस्त किया गया था लेकिन कॉलोनी डेवलपरों ने दोबारा सड़कों, बाउंड्रीवाल और अन्य निर्माण शुरू कर दिए थे।

 

आज जेडीए टीम ने 7 बीघा कृषि भूमि और खसरा नंबर 970 के गैर-मुमकिन नाले के हिस्से को मुक्त करवाते हुए दोबारा ध्वस्तीकरण कर दिया। वहीं सांगानेर तहसील क्षेत्र के शिकारपुरा रोड, मोक्षधाम के पास सरकारी भूमि पर बने 24 पुराने और अनुपयोगी कियोस्क को भी जोन- 8 की टीम ने ध्वस्त कर दिया। यह सभी कियोस्क लंबे समय से जर्जर और अनुपयोगी स्थिति में थे।