माननीय संजय सत्येन्द्र पाठक जी पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक,विजयराघवगढ़ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में
🎉 विशाल रक्तदान एवं निःशुल्क नेत्र (मोतियाबिंद) ऑपरेशन शिविर 🎉
का आयोजन किया जा रहा है।
📅 दिनांक: 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार
🕙 समय: प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक
📍 स्थान: निर्मल सत्य गार्डन, कटायेघाट मोड़, बरगवां, कटनी
—
🩸 रक्तदान शिविर
आपसे निवेदन है कि स्वयं रक्तदान करें एवं अन्य साथियों को भी प्रेरित करें।
आपका एक कदम किसी की जीवनदायिनी आशा बन सकता है।
—
👁️ निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर
श्री सद्गुरू सेवा संघ ट्रस्ट, जानकीकुंड, चित्रकूट (सतना, म.प्र.) के तत्वावधान में।
📌 मुख्य निर्देश:
मोतियाबिंद के मरीजों को ऑपरेशन हेतु उसी दिन चित्रकूट रिफर किया जाएगा।
ऑपरेशन हेतु आधार कार्ड की फोटोकॉपी अनिवार्य है।
मरीज के पास घर के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर होना आवश्यक है।
ऑपरेशन के एक महीने बाद फॉलोअप में निःशुल्क चश्मा दिया जाएगा।
नेत्र परीक्षण के दौरान रियायती दर पर चश्मे उपलब्ध होंगे।
स्वास्थ्य परीक्षण द्वारा — SHALBY Multi Specialty
🏥 आयोजक : मित्र गण

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग