विजराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ज़ी के जन्मदिवस पर समाज सेवी सुमित अग्रवाल नें किया रक्तदान
कटनी विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में समाजसेवी सुमित अग्रवाल जी ने पहला रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। इस शिविर का आयोजन विधायक संजय सत्येंद्र पाठक जी ने अपने जन्मदिवस को समाजसेवा को समर्पित करते हुए किया था।
उन्होंने सभी नागरिकों से निर्मल सत्य गार्डन में पहुंचकर रक्तदान करने और जरूरतमंदों की मदद करने की अपील की। इस अवसर पर विधायक जी ने केमौर निवासी नीलेश रजक जी के परिवार की सहायता के लिए दान पेटी भी रखवाई, ताकि समाज के लोग सहयोग राशि देकर उनकी मदद कर सकें।
सामाजिक सरोकारों से जुड़ा यह आयोजन न केवल एक प्रेरणादायक कदम है, बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित करता है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग