संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
महापौर श्रीमती सूरी ने शासकीय माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाइन में आयोजित एफ.एल.एन. मेले का लिया जायजा
एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत रोपा नीम का पौधा
कटनी। नगर निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने गुरुवार को शासकीय माध्यमिक शाला रॉबर्ट लाइन में आयोजित एफ.एल.एन. (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान एम आई सी सदस्य गोविंद चावला, पार्षद वंदना राजकिशोर यादव सहित शाला प्राचार्य के एल पटेल सहित शाला स्टॉफ की मौजूदगी रही।
इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, मॉडलों और शिक्षण सामग्रियों का अवलोकन कर बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने शिक्षकों से मेले की तैयारियों एवं शिक्षण पद्धति की जानकारी ली तथा विद्यार्थियों से संवाद कर उनको निरंतर अध्ययन और नवाचार की दिशा में प्रोत्साहित किया। महापौर श्रीमती सूरी ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की रचनात्मकता एवं सीखने की क्षमता को बढ़ावा देते हैं और विद्यालयीय शिक्षा को रोचक बनाते हैं।
मेले में पहुंची महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा शाला स्टॉफ के साथ मिलकर एक पेड़ मां के नाम पर नीम के पौधे का रोपण भी किया। इस दौरान प्राचार्य द्वारा शाला परिसर में पानी की समुचित व्यवस्था की मांग किए जाने पर महापौर श्रीमती सूरी ने उक्त समस्या का शीघ्र निराकरण किए जाने का आश्वाशन दिया।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग