संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
पानी गिरने से किसानों की धान की फसल बर्बाद, नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी – किसान परेशान
कटनी (मध्यप्रदेश)।
कटनी जिले की तहसील बहोरीबंद के ग्राम कुआ में लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। भारी वर्षा के कारण खेतों में खड़ी धान की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई है। फसल नष्ट हो जाने से किसान आर्थिक संकट में हैं, लेकिन अब तक न तो कोई जिम्मेदार अधिकारी निरीक्षण करने पहुँचा है और न ही किसी प्रकार की सहायता दी गई है।
ग्राम कुआ के किसानों ने बताया कि उन्होंने अपनी पूरी मेहनत और पूंजी लगाकर धान की फसल तैयार की थी, लेकिन लगातार वर्षा से सारी फसल बर्बाद हो गई। किसानों का कहना है कि उन्होंने कई बार प्रशासन से मदद की गुहार लगाई, परंतु अभी तक किसी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा नहीं लिया।
एक स्थानीय किसान ने बताया, “हमारी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। अब हम क्या करें, कहाँ जाएँ? अधिकारी देखने तक नहीं आए। अगर फसल का सर्वे नहीं होगा तो मुआवज़ा कैसे मिलेगा….?”
किसानों का कहना है कि सरकार बार-बार किसानों के साथ खड़े रहने की बात करती है, लेकिन जब वास्तव में संकट आता है, तो प्रशासन मौन हो जाता है। अब देखना यह है कि क्या जिला प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार इन किसानों की मदद के लिए आगे आती है या फिर किसान एक बार फिर भगवान भरोसे छोड़ दिए जाएंगे

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग