💥धर्म एवं देवता के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु कोतवाली थाने में सौपा ज्ञापन पत्र
💥
कटनी :धर्म एवं देवता के प्रति आपत्तिजनक एवं अपमानजनक टिप्पणी करने वाले अमित बघेल के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराने हेतु कोतवाली थाने में सौपा ज्ञापन पत्र…
ज्ञापन पत्र में उल्लेख किया गया है कि, अमित बघेल, निवासी रायपुर (छ.ग.) द्वारा सोशल मीडिया/सार्वजनिक मंच पर हमारे धर्म एवं आराध्य देव भगवान श्री झूलेलाल जी के प्रति अत्यंत आपत्तिजनक, भड़काऊ एवं अपमानजनक टिप्पणी की गई है।
उनकी उक्त टिप्पणी से हमारी धार्मिक भावनाएँ गहराई से आहत हुई हैं तथा समाज में धार्मिक वैमनस्य, तनाव और अशांति फैलने की संभावना उत्पन्न हो गई है।

अमित बघेल का यह कृत्य पूर्णतः जानबूझकर किया गया अपराध प्रतीत होता है, जिसका उद्देश्य समाज में धर्म के आधार पर शत्रुता, घृणा और असामाजिक माहौल उत्पन्न करना है। यह आचरण भारतीय दंड संहिता (IPC) की निम्नलिखित धाराओं के अंतर्गत दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है —
धारा 153A : विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना,
धारा 295A : जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाना,
धारा 505(2) : धार्मिक या साम्प्रदायिक शत्रुता फैलाने वाले बयान देना।
अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त व्यक्ति अमित बघेल के विरुद्ध तत्काल एफ.आई.आर. दर्ज कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति इस प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली हरकत करने का दुस्साहस न कर सके।
आपकी कृपा होगी।
मोहित खूबचंदानी
मो. 9179235590
भावेश पंजवानी
मो. 9144444364
सुहिनां सिंधी ग्रुप, गुरूनानक वार्ड, कटनी (म. प्र.)

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग