कैमोर हत्याकांड का खुलासाः मुख्य आरोपी सहित 5 गिरफ्तार, दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

कटनी : घटना का विवरणः
दिनांक 28.10.2025 को थाना कैमोर क्षेत्र में नीलेश उर्फ नीलू रजक (निवासी खलवारा बाजार) की दो अज्ञात नकाबपोश व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था। प्रार्थी श्रीकांत तिवारी की रिपोर्ट पर अप.क्र. 302/25 धारा 103(1), 3(5) बीएनएस 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारीः
मामले की गंभीरता और सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर अलग-अलग टीमों का गठन किया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ₹30,000/- का इनाम घोषित किया गया। मुखबिर और तकनीकी माध्यमों से पतासाजी के बाद, पुलिस टीम ने ग्राम कजरवारा बहोरीबंद के पास अकरम खान (उम्र 28 वर्ष) और इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस (उम्र 19 वर्ष) को मोटरसाइकिल पर पकड़ा। गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपियों ने पुलिस पर गोली चलाई, जिसके जवाब में पुलिस की आत्मरक्षा में की गई फार्यारंग से दोनों आरोपियों के पैरों में चोट आई। उन्हें इलाजके लिए मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया।
षड्यंत्र में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारीः
मुख्य आरोपी अकरम खान से पूछताछ के आधार पर, नीलू रजक की हत्या की योजना में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गयाः
आरिफ उर्फ मानू खान (उम्र 26 वर्ष, निवासी अमरैयापार)- आपराधिक षडयंत्र का योजनाकार। सलीम खान उर्फ चच्चा (उम्र 45 वर्ष, निवासी खलवारा बाजार) नीलू रजक की निगरानी और रैकी करने वाला। (महानदी विजयराघवगढ़ पुल के पास से गिरफ्तार)मोहम्मद जैद अजहरी (उम्र 21. वर्ष, निवासी भटिया मोहल्ला) (भटिया मोहल्ला कैमोर से गिरफ्तार) हर्ष सिंह (उम्र 23 वर्ष, निवासी लालपुर अमरपाटन, जिला मैहर)- जिससे आरोपियों (अकरम खान और लकी अंसारी) ने पिस्टल और कारतूस खरीदे थे। (कोलगवां सतना से गिरफ्तार)
कुल गिरफ्तार आरोपीः अकरम खान, इमेनुअल जोसेफ उर्फ प्रिंस, सलीम खान उर्फ चच्चा, मोहम्मद जैद अजहरी, हर्ष सिंह सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
अन्य आरोपी की तलाश जारीः
मामले के अन्य फरार आरोपी अमन खान, लकी अंसारी, और छोटू सिंह की तलाश जाती है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग