महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली
आष्टी : के कराटे खिलाड़ी आदेश पातर का राज्य स्तरीय स्कूल कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन…. 
खेल एवं युवा सेवा संचालनय महाराष्ट्र राज्य, पुणे के अंतर्गत जिला खेल अधिकारी कार्यालय गढ़चिरौली और जिला क्रीड़ा परिषद गढ़चिरौली द्वारा आयोजित आष्टी-नागपुर क्षेत्रीय स्कूल कराटे प्रतियोगिता 6 और 7 नवंबर 2025 को प्रसन्ना सेलिब्रेशन हॉल, गढ़चिरौली में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में, आष्टी के कराटे खिलाड़ी आदेश जयंत पातर ने 19 वर्ष आयु वर्ग में 54.1 से 58 किलोग्राम भार वर्ग में चंद्रपुर के खिलाड़ी को हराकर फाइनल मुकाबला जीता।
आदर्श एक स्थानीय छात्र है। वह सद्गुरु साईंबाबा विज्ञान महाविद्यालय, आष्टी में कक्षा 12 में अध्ययनरत हैं और उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. माटे, शारीरिक शिक्षक, आवारी कराटे कोच श्री कपिल मसराम और अपने माता-पिता को दिया। आष्टी क्षेत्र में आदेश को बधाई और सराहना मिल रही है। इस खुशी के अवसर पर
आष्टी गाव की महिला सरपंच श्रीमती बेबीताई बुरांडे, जिला युवा महासचिव पवन भाऊ रामगिरकर, संदीप जोरगलवार, प्रो. शाम कोर्डे, नितेश पुगंती देवभाऊ बोरकुटे, संदीप भाऊ तिवाडे ने उन्हें बधाई दी।

More Stories
रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह संपन्न हुआ
गडचिरोली पोलीस फोर्स के कर्तव्यदक्ष SP श्री निलोत्पल, कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे और शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे द्वारा नये साल की शुरुवात मे जनता को संदेश.
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया