कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
धान की बालियो का महादंगल
पायोनियर कंपनी की ओर से ग्राम डिघी एवं पडरिया में फसल प्रदर्शन दिवस का आयोजन
कटनी जिले के बरही तहसील में किसानों के हित में पायोनियर कंपनी द्वारा ग्राम डिघी और पडरिया गांव में एक विशेष पहल की गई। कंपनी के टेरिटरी मैनेजर रंजीत पवार तथा क्षेत्रीय अधिकारी पवन पाठक की उपस्थिति में सैकड़ों किसानों के साथ फसल प्रदर्शन दिवस (महादंगल) मनाया गया।
इस अवसर पर करीब 25 से अधिक अलग-अलग कंपनियों की धान किस्मों की तुलना की गई। परीक्षण में पायोनियर 27P39 किस्म ने सभी धानों से बेहतर प्रदर्शन किया। इस किस्म की 10 बालियों का औसत वजन लगभग 125 ग्राम पाया गया, जबकि अन्य कंपनियों की धान बालियों का वजन 100 ग्राम से कम रहा।
इस महादंगल का विजेता घोषित किया गया पायोनियर 27P39, जिसे किसानों ने हर दृष्टि से श्रेष्ठ बताया। किसानों का कहना था कि इस किस्म में BPH, ब्लास्ट और BLB जैसी प्रमुख बीमारियों का असर नहीं होता, और इसका उत्पादन भी अन्य कंपनियों की तुलना में अधिक है।
किसानों ने पायोनियर कंपनी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पायोनियर 27P39 धान किस्म ने क्षेत्र में नई उम्मीद जगाई है और सभी किसानो नें प्रतिज्ञा ली आने वाले समय में पायोंनियर 27P39 धान ही लगाएंगे

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग