बाक़ल भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल की राइस मिल में जुआ पकड़ाया बाकल पुलिस की जुआ फड में दबिश
सात जुआरी पकड़ाए, तीन फरार, संचालक बाक़ल भाजपा मंडल पीयूष अग्रवाल को पुलिस ने दिया नोटिस, बाकी आरोपियों की तलाश जारी
रानी अवंती बाई तिराहे के पास स्थित अग्रवाल राइस मिल में पुलिस ने जुआ फड़ पर दबिश देते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उक्त राइस मिल बाकल भाजपा मंडल अध्यक्ष पियूष अग्रवाल की बताई जा रही है। घटना के दौरान तीन जुआरी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है।
आरोपियों से जब्त किए गए 11 हजार नगद
पुलिस ने कुल 11,000 रुपए की नकदी जब्त की है। मिल संचालक भाजपा मंडल अध्यक्ष बाक़ल पीयूष अग्रवाल को भी इस मामले में नोटिस जारी कर दिया गया है, क्योंकि उनके परिसर में जुआ संचालन की अनुमति देने का आरोप हैं। यह कार्रवाई जुआ अधिनियम के तहत की गई है।
मिल संचालक पीयूष अग्रवाल को नोटिस
अग्रवाल राइस मिल के संचालक पीयूष अग्रवाल (निवासी बाकल) को अपने परिसर में जुआ संचालन की अनुमति देने के आरोप में नोटिस थमाया गया है। पुलिस का कहना है कि मिल मालिक की लापरवाही से यह अवैध गतिविधि संभव हुई। कानूनी कार्रवाई और आगे की जांचपुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धारा 13 और 4 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
स्थानीय लोग थे फड़ में
पुलिस ने मिल के अंदर छापेमारी के दौरान सात आरोपियों को हिरासत में लिया है। इनकी पहचान धर्मेंद्र सोनकर, अमित अग्रवाल, लक्ष्मण लोधी, अनिल कुमार दुबे, शंकर सिंह, शोभित जैन, संदीप साहू शामिल हैं। सभी आरोपी बाकल के निवासी हैं। उनके पास से 1,750 रुपये और जुआ फड़ से 9,250 रुपए जब्त किए गए, जिसकी कुल राशि 11,000 रुपए है।
तीन लोगों की तलाश जारी
छापेमारी के दौरान तीन आरोपी मौके से भाग निकले इनकी पहचान शाहिद ताज, सौरभ सिंह, शिवम उर्फ गम्मू सोनी सभी बाकल के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ जप्ती और नोटिस की अलग से कार्रवाई शुरू कर दी है। फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्त में लेने के लिए टीमें गठित की गई हैं।
कटनी से जिला ब्यूरो चीफ संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग