निगम प्रशासन की संवेदनशीलता और मानवीयता की सार्थक पहल
जरूरतमंद लोगों को रेन बसेरा तक निःशुल्क पहुंचाने विशेष विशेष वाहन सेवा हुई प्रारंभ
रैन बसेरा वाहन व रात्रि विश्राम की सुविधा का लाभ उठाने निगम प्रशासन की अपील

कटनी (20 नवंबर 2025):- नगर में निरंतर बढ़ रही शीतलहर को दृष्टिगत रखते हुये बेघर और जरूरतमंद नागरिकों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम प्रशासन ने संवेदनशीलता और मानवीयता की सार्थक पहल पेश की है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम द्वारा जरूरतमंदों को रेन बसेरा तक निशुल्क एवं सुरक्षित रूप से पहुंचाकर रात्रि विश्राम की सुविधा का लाभ प्रदान करनें हेतु विशेष वाहन सेवा बुधवार से प्रारंभ की गई है।
महापौर श्रीमती सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री परिहार नें बताया कि रात्रि के समय सड़क किनारे, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन सहित विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर ठंड से बचाव की व्यवस्था न होने की स्थिति में मिलने वाले लोगों को अब निगम की समर्पित वाहन टीम रेन बसेरा तक पहुंचानें का कार्य करेगी। इस व्यवस्था से न केवल शीत लहर में राहत मिलेगी, बल्कि बेघर व्यक्तियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य की भी प्रभावी रूप से रक्षा हो सकेगी। शहर में सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए लागू की गई यह सेवा आमजन के लिए विशेष रूप से उपयोगी सिद्ध होगी। 
रैन बसेरा प्रभारी एवं निगम के राजस्व अधिकारी श्री जागेश्वर प्रसाद पाठक ने जानकारी दी कि वाहन के माध्यम से रात्रि गश्त के दौरान नगर के विभिन्न मुख्य स्थलों मे भ्रमण किया जाकर रोजगार की तलाश मे शहर आये हुए गरीब वर्ग के मजदूर लोगों व फुटपाथ अथवा सड़कों के किनारे चबूतरों पर रात्रि गुजारा करने वाले लोगों एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को चिन्हित किया जाकर रेन बसेरा तक निःशुल्क पहुँचाया जाएगा।
निगम निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक एवं नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार नें ऐसे समस्त लोगों से निःशुल्क वाहन सेवा एवं रैन बसेरा का लाभ उठाकर सुरक्षित एवं सुविधापूर्ण माहौल में रात्रि गुजर करने की अपील की है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग