नगर निगम एवं जोन कार्यालय के हेल्पडेस्क से संपर्क कर,नागरिकगण मतदाता गणना पत्रक संबंधी समस्याओं का आसानी से करावे निराकरण
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने नगरवासियों से की अपील
कटनी (20 नवंबर 2025):- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर जिले में 04 नवंबर से मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। जिसके तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक मतदाता को गणना पत्रक दिया गया है और मतदाता द्वारा गणना पत्रक भरने के बाद उसे डिजिटलाइज किया जा रहा है। यह कार्य 04 दिसंबर तक किया जाना है।
मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर नगर निगम सीमा में निवासरत नागरिकों की सुविधा एवं समस्याओं के निराकरण हेतु नगर निगम कार्यालय सहित जोन कार्यालय क्रमांक 1 बस स्टेंड आडिटोरियम, जोन कार्यालय क्रमांक 2 दुर्गा चौक खिरहनी एवं जोन कार्यालय क्रमांक 4 माधवनगर उप कार्यालय में हेल्पडेस्क स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने नगरवासियों से अपील की है कि वे मतदाता गणना पत्रक भरने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर अपने क्षेत्र के हेल्पडेस्क सेंटर से सम्पर्क कर समस्या का निराकरण करा सकते है।
निगमायुक्त सुश्री परिहार ने मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे बीएलओ द्वारा प्रदाय किए गए गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरकर उसमें हस्ताक्षर करके व फोटो चस्पा कर बीएलओ को शीघ्रता से उपलब्ध कराए। जिन मतदाताओं के नाम 2025 की मतदाता सूची में शामिल हैं, लेकिन 2003 की मतदाता सूची में नहीं हैं, उन्हें 2003 की मतदाता सूची में शामिल अपने माता-पिता या अन्य परिजनों का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक भरना है। विवाह के पश्चात आई नई बहुओं को भी अपने मायके वाले स्थान की 2003 की मतदाता सूची में शामिल अपने माता-पिता या अन्य परिजनों का नाम व मतदाता सूची में सरल क्रमांक गणना पत्रक में भरना है।
मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को गणना पत्रक ऑनलाइन भरने की भी सुविधा दी गई है। इसके लिए मतदाता को https://voters.eci.gov.in/ पर लॉगइन करना होगा । इस वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए मतदाता को अपना मोबाइल नंबर या मतदाता पहचान पत्र क्रमांक भरना होगा। लॉगिन करने के बाद Fill Enumeration Form Online पर क्लिक करना होगा। Fill Enumeration Form Online के नीचे ही 2003 की मतदाता सूची का लिंक दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर मतदाता वर्ष 2003 की सूची में अपना या अपने माता-पिता या परिजनों के नाम व सरल क्रमांक देख सकते हैं।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग