कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
जीआरपी–आरपीएफ–सिटी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई: सीआरपीएफ जवान की मैगजीन और कारतूस चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर/कटनी।
रेल पुलिस अधीक्षक सुश्री सिमाला प्रसाद के निर्देशन में जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ जवान की मैगजीन और कारतूस चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह चोरी 21 नवम्बर 2025 को ट्रेन क्रमांक 00411 इलेक्शन ड्यूटी स्पेशल ट्रेन में हुई थी।

फरियादिया प्रतिक्षा सुधाकर ने यात्रा के दौरान सीट पर रखा मैगजीन पाउच—जिसमें एक मैगजीन, एक मैगजीन कारतूस तथा साथी हिरलबेन की एक मैगजीन 20/20 राउंड कारतूस थे—चोरी हो जाने की रिपोर्ट जीआरपी में दर्ज कराई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
गिरफ्तार आरोपी
1. अजय उर्फ अजना निषाद
2. अजय उर्फ अज्जू निषाद
3. लकी निषाद
(सभी निवासी आधारकाप, कटनी)
संयुक्त टीम ने आज 23 नवम्बर 2025 को तीनों आरोपियों के कब्जे से इन्सास रायफल की चोरी गई 2 मैगजीन तथा 35 राउंड कारतूस बरामद किए। बरामद सामग्री की कीमत लगभग 4500 रुपये बताई गई है। कार्रवाई जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप और उप निरीक्षक अनिल मरावी द्वारा विधिवत की गई।
तीन अन्य आरोपी अब भी फरार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी और शेष चोरी गई सामग्री की बरामदगी के लिए टीमें गठित की गई हैं और लगातार खोजबीन जारी है।
संयुक्त टीम की विशेष भूमिका
बरामदगी एवं गिरफ्तारी में जीआरपी, आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम का विशेष योगदान रहा। टीम में—
प्रधान आरक्षक 429 राघवेन्द्र शर्मा,
प्रधान आरक्षक 511 शिवेन्द्र सिंह,
आरक्षक 462 अभिषेक सिंह,
आरक्षक 254 सुनील परस्ते,
आरक्षक 109 धर्मेन्द्र गुप्ता,
आरपीएफ निरीक्षक वीरेंद्र सिंह, आरक्षक मनीष प्यासी, शिवशरण शर्मा,
थाना रंगनाथनगर प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाल,
खिरहनी फाटक चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेन्द्र जायसवाल,
आरक्षक 166 प्रवीण सिंह एवं आरक्षक 579 विवेक मिश्रा की अहम भूमिका रही।
पुलिस का कहना है कि शेष फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार कर पूरा गिरोह पकड़ा जाएगा

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग