CRPF जवान की राइफल के दो मैगजीन और गोलियां हुई गायब, मशक्कत के बाद मैगजीन मिले, लेकिन 40 गोलियां गायब; पुलिस महकमे में हड़कंप
कटनी।। चुनाव ड्यूटी से वापस लौट रहे एक CRPF जवान की इंसास राइफल के दो लोडेड मैगजीन कटनी के पास ट्रेन से रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। मैगजीन में कुल 40 गोलियां भरी थीं। घटना सामने आते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
कड़ी खोजबीन के बाद पुलिस ने दोनों मैगजीन तो झाड़ियों से बरामद कर लिए, लेकिन उनमें भरी 40 गोलियां गायब थीं। इससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ गई है, क्योंकि हथियारों के कारतूस संवेदनशील श्रेणी में आते हैं।
कैसे हुई घटना…?
सूत्रों के अनुसार, बिहार से कच्चेकुडा जा रही एक स्पेशल ट्रेन में सुरक्षा में बड़ी लापरवाही सामने आई है। बिहार में चुनाव ड्यूटी पूरी कर लौट रहे CRPF जवान की दो लोडेड मैगजीन अचानक चोरी हो गईं।
जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब ट्रेन कटनी लमतरा और अधारकाप के बीच आउटर पर खड़ी थी। इसी दौरान किसी ने मैगजीन चोरी कर लीं।
मैगजीन बरामद पर गोलियां गायब
घटना की खबर मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। कुछ समय बाद दोनों मैगजीन झाड़ियों में मिलीं, लेकिन 40 कारतूस पहले ही निकालकर ले जाए जा चुके थे।
पुलिस के लिए यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है, क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में कारतूस का गायब होना सुरक्षा संबंधी खतरा पैदा कर सकता है।
CRPF जवान की रिपोर्ट दर्ज
महिला CRPF जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर ने जीआरपी थाने में घटना की आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने:
– गायब 40 कारतूस की तलाश
मैगजीन चोरी करने वालों की पहचान
संदिग्धों की गतिविधियों की निगरानी
उच्च अधिकारियों की सक्रियता
घटना की गंभीरता को देखते हुए सिटी पुलिस अधिकारी और आरपीएफ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच तेज कर दी गई है। फिलहाल पुलिस चोरी हुई गोलियों के संभावित इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए हर एंगल से जांच कर रही है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग