बिहार चुनाव से लौट रहें CRPF जवान के राइफल की लोडेड मैगजीन चोरी जिसमे 40 कारतूस भरे हुये थे कटनी जी आर पी पुलिस और आर पी एफ पुलिस जाँच आरोपियों की तलाश कर रही है
कटनी, बिहार से कच्चेकुड़ा जा रही स्पेशल ट्रेन में सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवान की दो इनसाइज राइफल की लोडेड दो मैगज़ीन चोरी हो गईं, जिनमें 40 कारतूस भरे हुए थे। जिसे जीआरपी पुलिस ने सिटी पुलिस के साथ
आधारकाप लाइन के किनारे झाड़ियों से दो मैगजीन तो बरामद कर लिए है लेकिन दोनों मैगजीन में भरे 40 गोलियां गायब है जिसकी जीआरपी पुलिस चोरों के साथ तलाश कर रही है।
जीआरपी उपनिरीक्षक अनिल मरावी ने बताया कि ट्रेन कटनी लमतरा और अधारकाप के बीच आउटर पर खड़ी थी, तभी मैगज़ीन चोरी होने की घटना हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ और सिटी पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और कुछ
देर बाद दोनों मैगज़ीन को झाड़ियों से बरामद कर लीं, लेकिन उनमें भरे 40 कारतूस अभी भी गायब हैं। उनकी तलाश युद्ध स्तर पर जारी है। वही इस मैगजीन को चोरी करने वालो चोरी की तलाश में भी जुटी हुई है।इस घटना की गंभीरता को देखते हुए सीटी पुलिस अधिकारी भी आरपीएफ थाने पहुंचे है। महिला CRPF जवान अस्वार प्रतिज्ञा सुधाकर ने जीआरपी थाने में आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। मैगज़ीन चोरी करने वालों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस जांच तेज कर दी गई है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग