*सरदारपुर – लाबरिया में लोकायुक्त की बड़ी कार्यवाही, प्रबंधक के घर फ़ार्म हाउस व कार्यालय पर कार्यवाही जारी*
सरदारपुर से राहुल राठौड़ 
सरदारपुर – लाबरिया में आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक गोवर्धनलाल मारु (पटेल)के यहां लोकायुक्त टिम ने बड़ी कार्रवाई शुरू की है। प्रबंधक के घर, फ़ार्म हाऊस तथा लाबरिया में स्थित संस्था कार्यालय पर लोकायुक्त के विभिन्न टीमों की कार्यवाही जारी है।
जानकारी के मुताबिक करीब 18 चार पहिया वाहनो से लोकायुक्त की टीमें बुधवार सुबह करीब 5 बजे ग्राम लाबरिया पहुंची। यहां लोकायुक्त की अलग-अलग टीमो द्वारा आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था के प्रबंधक गोवर्धनलाल मारू (पटेल) के घर, फॉर्म हाउस व संस्था के लाबरिया स्थित कार्यालय पर एक साथ छापेमार कार्यवाही शुरू की गई हैं। लोकायुक्त की टीमों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात हैं।
बताया जा रहा है कि लोकायुक्त की अलग-अलग टीमें लेनदेन से जुड़े कागजात खंगाल रही हैं। आगे महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना हैं। हालांकि फिलहाल लोकायुक्त की ओर से इस कार्यवाही को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नही हुई हैं।
कार्यवाही के दौरान लोकायुक्त के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। लाबरिया में अचानक हुई लोकायुक्त की इतनी बड़ी कार्यवाही से श्रेत्र के घोटालेबाजो में हड़कंप मचा गया हैं।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां