कटनी में महिला ने युवक पर अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए थाने में की शिकायत
कटनी। रानू यादव (28), निवासी भट्ठा मोहल्ला, मदन मोहन चौबे वार्ड, थाना रंगनाथ नगर ने एक युवक पर अभद्रता, गाली–गलौज और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाना कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आवेदन प्राप्त कर मामले में बीएनएस की धारा 74, 75(1), 296(बी) व 351(3) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
शिकायत के अनुसार, रानू यादव के पति व पिता द्वारा किराए पर लिए गए खेत में वह 26 नवंबर 2025 की दोपहर लगभग 3 बजे कामकाज के सिलसिले में पहुँची थीं। वहीं पर उन्हें बब्बी चौरसिया मिला। रानू का आरोप है कि खेत के गेट की चाबी मांगने पर युवक ने उन्हें अपने घर चलने के लिए कहा और कथित रूप से गंदी नीयत से उनका हाथ पकड़ते हुए जबरन नजदीक आने लगा। विरोध करने पर युवक द्वारा गाली-गलौज करने का भी आरोप लगाया गया है।
घटना के दौरान रानू के पिता महादेव यादव और भतीजे हर्ष यादव वहाँ पहुँच गए। शिकायत में बताया गया है कि उनके आने पर भी बब्बी चौरसिया ने विवाद किया। मौके से गुजर रहे मोना यादव और गोलू रजक ने बीच-बचाव किया, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहाँ से चला गया।
घटना के बाद रानू यादव अपने जेठ सचिन यादव और भतीजे के साथ थाने पहुँचीं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग