नगर निगम अतिक्रमण विभाग की कबाड़ कारोबारियों पर जुर्माना, अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कटनी। शहर में नागरिकों के सुगम आवागमन, स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने निगम प्रशासन सक्रिय हो गया है। निगमायुक्त तपस्या परिहार के निर्देश पर गुरुवार प्रातः से नगर निगम की अतिक्रमण शाखा ने शहर के प्रमुख मार्गों का निरीक्षण कर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई तेज कर दी है।
वंशस्वरूप वार्ड में कबाड़ व्यवसायियों पर कार्रवाई
अतिक्रमण शाखा की टीम ने वंशस्वरूप वार्ड स्थित भट्ठा मोहल्ला – बारडोली कॉलेज मार्ग पर निरीक्षण किया, जहां सड़क पर कबाड़ सामग्री रखकर अवैध व्यवसाय संचालित किया जा रहा था। इससे मार्ग अवरुद्ध हो रहा था और कॉलेज जाने वाले छात्रों सहित स्थानीय नागरिकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
इस पर कबाड़ व्यवसायी राजा वंशकार एवं दीपक वंशकार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ₹3000 का जुर्माना अधिरोपित किया गया। कार्यवाही के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री अंशुमान सिंह भी उपस्थित रहे।
3 दिन में अतिक्रमण हटाने के निर्देश
प्रभारी यंत्री सिंह ने बताया कि सार्वजनिक मार्ग पर अतिक्रमण कर व्यवसाय किया जा रहा था, जिसे हटाने के लिए संबंधित कबाड़ व्यवसायियों को 3 दिन के भीतर स्वयं सामग्री हटाने और निगम कार्यालय को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।
निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण न हटाने पर निगम प्रशासन स्वयं अतिक्रमण हटाकर क्षतिपूर्ति वसूलेगा।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग