कटनी से संदीप शर्मा न्यूज़ 24×7 इंडिया
कटनी जीआरपी की बड़ी कार्रवाई: CRPF जवानों की चोरी हुई मैगजीन का खुलासा, तीन फरार आरोपी भी गिरफ्तार, बाकी के 5 कारतूस बरामद
कटनी। कटनी जीआरपी पुलिस ने CRPF जवान की दो लोडेड मैगजीन चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। मामले में फरार चल रहे तीन और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 5 कारतूस बरामद कर लिए गए हैं। इससे पहले इसी केस में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी हुई 40 में से 35 कारतूस बरामद कर लिए गए थे। कुल मिलाकर इस प्रकरण में अब सभी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और चोरी हुए 40 में से सभी कारतूस बरामद कर लिए गए हैं।
मामला क्या था?
थाना प्रभारी एल. पी. कश्यप ने बताया कि बिहार चुनाव ड्यूटी से लौट रही सीआरपीएफ की स्पेशल ट्रेन कटनी के लमतरा से अधारकाप के बीच खड़ी थी। इसी दौरान महिला CRPF जवान अस्वार प्रतीक्षा सुधाकर और झाला हिरल बेन की INSAS राइफल की दो भरी हुई मैगजीन चोरी हो गईं। दोनों महिला जवानों ने तुरंत कटनी जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
रिपोर्ट मिलते ही जीआरपी, सिटी पुलिस और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मौके पर सर्चिंग की, जिसमें रेलवे लाइन किनारे मैगजीन तो मिल गईं, लेकिन 40 कारतूस गायब थे।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
संयुक्त टीम ने पड़ताल शुरू की और कटनी कोतवाली थाना क्षेत्र के अधारकाप इलाके से पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उनके पास से 35 कारतूस बरामद हुए। जबकि बाकी 3 आरोपी फरार हो गए थे, जो चोरी हुई 5 कारतूस अपने पास रखे हुए थे।
आज जीआरपी पुलिस ने इन तीनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर उनके कब्जे से शेष 5 कारतूस बरामद कर लिए।
अन्य चोरी का माल भी मिला
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे अन्य चोरी की घटनाओं में भी शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से सोने-चांदी के आभूषण और नगद राशि भी बरामद की है।
सभी आरोपियों पर पहले से ही 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में इनकी सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी एल. पी. कश्यप,उप निरीक्षक अनिल मरावी,सहायक उप निरीक्षक संजय माझी,प्रधान आरक्षक राघवेंद्र शर्मा,प्रधान आरक्षक रघुराज सिंह परमार
,आरक्षक अभिषेक सिंह,आरक्षक सुनील परस्ते,आरक्षक धर्मेंद्र गुप्ता,आरक्षक सुदेश पटेल,सीआईबी आरपीएफ संदीप यादव
इन सभी अधिकारियों और जवानों की संयुक्त मेहनत से यह बड़ी सफलता मिली है

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग