विद्यापति स्मृति समारोह संपन्न – साहित्य, संगीत और नृत्य का अद्भुत दृश्य
कटनी, 29 नवम्बर 2025।
शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी में 28–29 नवम्बर को आयोजित दो दिवसीय विद्यापति स्मृति समारोह सांस्कृतिक गरिमा और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। भोजपूरी साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, भोपाल तथा जिला प्रशासन कटनी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम ने साहित्य, संगीत और नृत्य की विविध विधाओं से उपस्थित जनों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

—
पहला दिन : 28 नवम्बर 2025 – कथक की मनोहारी प्रस्तुति
समारोह का शुभारंभ दोपहर 3 बजे हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुनील बाजपेयी ने अपने उद्बोधन में विद्यापति की साहित्यिक परंपरा, पूर्वांचल की सांस्कृतिक विरासत एवं उसकी निरंतर प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।
इसके उपरांत भोपाल से पधारी प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना विजय शर्मा एवं उनकी टीम ने अपनी भावपूर्ण अभिव्यक्तियों, संतुलित नृत्य मुद्राओं और लयात्मक प्रस्तुति से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। सभागार तालियों से गूंज उठा।

—
दूसरा दिन : 29 नवम्बर 2025 – गीतों की मधुर संध्या
द्वितीय दिवस के मुख्य अतिथि शास. कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. चित्रा भाटिया रहीं।
कार्यक्रम में पटना के लोकप्रिय गायक रजनीश झा एवं उनके साथियों ने लोकधुनों और आधुनिक रचनाओं का आकर्षक संगम प्रस्तुत किया। मधुर गायन और ऊर्जावान प्रस्तुति ने दर्शकों को देर तक बांधे रखा।
—
उल्लेखनीय सहभागिता
दोनों दिनों में छात्रों, अध्यापकों एवं कला-प्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उपस्थित जनों ने इस आयोजन को सांस्कृतिक समृद्धि और साहित्यिक चेतना को आगे बढ़ाने वाला प्रेरक प्रयास बताया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन सादात भारती ने किया, जिन्होंने अपनी स्पष्ट, प्रभावी और संयोजित शैली से समारोह के दोनों दिवसों को सफल बनाया।
समग्र निर्देशन डॉ. पूजा शुक्ला तथा संयोजन ए. पी. नामदेव द्वारा किया गया।
—
समारोह के सफल आयोजन ने विद्यापति की साहित्यिक परंपरा को नई ऊर्जा और व्यापकता प्रदान की।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग