ठंड से राहत दिलाने नगर निगम की अलाव व्यवस्था निरंतर सक्रिय
कटनी। शहर में बढ़ती ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने अलाव व्यवस्था को सक्रिय कर दिया है। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार के निर्देश पर निगम की फील्ड टीमों ने मुख्य बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर अलाव जलाने की नियमित व्यवस्था सुनिश्चित की है।
निगम प्रशासन ने बताया कि ठिठुरती रातों में रिक्शा-चालक, मजदूर, फुटपाथ विक्रेताओं और जरूरतमंदों को राहत प्रदान करना प्राथमिकता है। इसके लिए निर्धारित स्थलों पर समय-समय पर जलाऊ लकड़ी की आपूर्ति की जा रही है तथा स्वच्छता शाखा के कर्मचारियों को निगरानी के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इसके साथ ही, रैन-बसेरा वाहन सेवा भी सक्रिय है, जो रात में असहाय और बेघर लोगों को निकटस्थ रैन-बसेरा तक पहुँचाने का कार्य लगातार कर रही है। निगम ने नागरिकों से अपील की है कि खुले में ठंड से जूझ रहे लोगों को रैन-बसेरा या अलाव स्थलों तक पहुँचाने में सहयोग करें।
निगम अधिकारियों का कहना है कि तापमान में और गिरावट आने की स्थिति में अलाव स्थलों की संख्या आवश्यकता अनुरूप बढ़ा दी जाएगी तथा अतिरिक्त व्यवस्थाएँ भी की जाएंगी।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग