गगन पांडे न्यूज़ 24×7 इंडिया
जिला मैहर
अमदरा पुलिस ने जुए के फड़ पर मारा छापा, 05 जुआड़ियों पर कार्यवाही, जप्त किए 3500/- रूपए
पुलिस अधीक्षक मैहर अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. चंचल नागर एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी व उनकी टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।
जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु मैहर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में थाना प्रभारी अमदरा निरीक्षक के.पी. त्रिपाठी एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम खेरवासानी नहर के पास पहडिया में दबिश देकर जुंआ खेलते हुए 05 आरोपियों को पकड़ा एवम उनके कब्जे से 3500/- रूपए नगद एवं ताश के पत्ते सहित 5 मोटरसाइकिल जप्त किए ।
👉 पकड़े गए आरोपियों के नाम:
1. शिवकुमार कुशवाहा पिता रामपाल कुशवाहा उम्र 39 वर्ष निवासी सेमरा थाना अमदरा जिला मैहर
2. शेख बिलाल पिता शेख सहीदू उम्र 20 वर्ष निवासी अमदरा मस्जिद के सामने थाना अमदरा जिला मैहर
3. रामपाल गुप्ता पिता बिहारीलाल गुप्ता उम्र 38 वर्ष निवासी खेरवासानी थाना अमदरा जिला मैहर
4. सौरभ सिहं पिता भैय्या सिहं बागरी उम्र 27 वर्ष निवासी नयागाँव थाना अमदरा जिला मैहर
5. मुकेश गुप्ता पिता बाला प्रसाद गुप्ता उम्र 40 वर्ष निवासी नयागाँव थाना अमदरा जिला मैहर
सराहनीय भूमिकाः- निरी. के.पी. त्रिपाठी ,सहायक उपनिरीक्षक ,शशिकांत प्यासी प्रधान आरक्षक राजकुमार तिवारी राघवेंद्र सिंह आरक्षक सुखी लाल ,अनिल यादव

More Stories
*मैहर जिले के साथ ग्राम पंचायत का भी होगा तेजी से विकास – श्रीकांत चतुर्वेदी*
मैहर जिले के ग्राम पंचायत धनवाही कला में देवी जागरण का भव्य आयोजन सम्पन्न
एडवोकेट कमल सिंह मरकाम कंजर्वेशन को निरस्त कराने को लेकर आंदोलन को लेकर किया दौरा