*50 लाख के नव निर्मित कार्य का हुआ भूमि पूजन*
*मैहर जिले के साथ ग्राम पंचायत का भी होगा तेजी से विकास – श्रीकांत चतुर्वेदी*

मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने आज मैहर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अमदरा सर्कल के ग्राम पंचायत पाला ग्राम पंचायत विनायका ग्राम पंचायत पलौहा में करीब 50 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन रंगमंच एवं पंचायत भवन के से लेकर विद्यालय तक सड़क निर्माण पाला में कार्यों का भूमि पूजन किया आज इस भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलवंकोल विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने एवम राजेश परोहा जिला पंचायत सदस्य एवं श्रीमती सुनैना दहिया जनपद सदस्य वार्ड क्रमांक 2 की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने इस अवसर पर उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि मैहर शहर के साथ-साथ अब जिला के नाम से जाने जाने लगा है और मैहर जिले के एक-एक गांव का विकास तेजी से होगा किसी भी ग्राम पंचायत में विकास की कोई कमी नहीं होगी।

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए