पुणे में राज्य स्तरीय स्पर्धा में जिते दो स्वर्ण व एक कांस्य पदक.

राष्ट्रीय कराटे स्पर्धा, इंदौर में खेलेंगी श्रीजा और परी
क्रीड़ा व युवा सेवा संचालनालय, पुणे के अंतर्गत जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय तथा जिला क्रीड़ा परिषद पुणे के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्यस्तरीय शालेय कराटे स्पर्धा में मूल के कराटे खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है. बारामती में हुई इस स्पर्धा में कराटे व फिटनेस क्लब की सदस्य श्रीजा सुचित सहारे और परी प्रभाकर मांदाडे ने स्वर्ण पदक प्राप्त करते हुए अपनी शाला के साथ शहर का भी नाम रोशन किया है. चयनित छात्राएं मुल के सेंट ऐन्स हाईस्कूल की है. 14 वर्ष से कम आयु की लडकियों के समूह में उन्होने यह सफलता प्राप्त की. वहीं 14 वर्ष से कम आयु के लड़कों के समूह में यश दुर्वास गावंडे ने कांस्य पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी श्रीजा और परी का चयन दिसंबर माह में मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाली राष्ट्रीय स्तर शालेय कराटे प्रतियोगिता के लिए हुआ है. क्लब के मुख्य प्रशिक्षक इम्रान खान, जून्सेई शोतोकान कराटे असोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय प्रमुख विनय बोढे, तालुका क्रीड़ा अधिकारी विनोद ठिकरे, सेंट ऐन्स हाईस्कूल की मुख्याध्यापिका ग्रेसी थॉमस, क्रीड़ा शिक्षक आकाश चौधरी, प्रशिक्षक निलेश गेडाम, सह-प्रशिक्षक साक्षी गुरनुले ने उनका अभिनंदन किया है.

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए