*”मोरडोंगरी ईटावा निवासी की है महिला – प्रसुति के वक्त पसूता के अंदर छूटा कपड़ा,नर्स एवं डाक्टर की बड़ी लापरवाही का नतीजा शरीर में बना इन्फेक्शन सिविल अस्पताल परासिया चांदामेटा का है मामला संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी*
*लोकेशन: परासिया “*
छिंदवाड़ा जिले का परासिया विकास खंड का सिविल अस्पताल चांदामेटा परासिया में
चांदामेटा सिविल अस्पताल में
इटावा निवासी गर्भवती महिला
देविका पति कैलाश साहू उम्र 26 वर्ष को उसके पति कैलाश साहू द्वारा 17 नवम्बर को 2025 सोमवार भर्ती करवाया गया एवं मंगलवार को रात्रि लगभग 12.02 बजे अर्थात बुधवार को पसूती हुई जिसमें मां ने बेटी को जन्म दिया और छुट्टी करवाकर जच्चा – बच्चा गुरुवार 20 नवम्बर को उनके निवास ग्राम ईटावा आये शरीर में समस्या बनने लगी मुंह में सूजन आने लगी तब महिला के पति कैलाश साहू द्वारा उसे छिंदवाड़ा में दुबे नर्सिंग होम निजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया उक्त अस्पताल में डाक्टर द्वारा बताया गया कि पेट के अंदर कपड़ा छूट गया था इस कारण प्रसूता को शरीर में इन्फेक्शन फैल गया, प्रसूता के पति द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में सविल अस्पताल चांदामेटा के
डाक्टर के खिलाफ शिकायत की गई।
*सीएम हेल्पलाइन शिकायतदिनांक 23-11-2025 दिन* *रविवार को की गई शिकायत*
*क्रमांक – 35496724*
*”मोरडोंगरी ईटावा निवासी की है महिला – प्रसुति के वक्त पसूता के अंदर छूटा कपड़ा,नर्स एवं डाक्टर की बड़ी लापरवाही का नतीजा शरीर में बना इन्फेक्शन सिविल अस्पताल परासिया चांदामेटा का है मामला संवाददाता/पंकज दुबे/उमरेठ/परासिया/मोरडोंगरी*
*लोकेशन: परासिया “*
छिंदवाड़ा जिले का परासिया विकास खंड का सिविल अस्पताल चांदामेटा परासिया में
चांदामेटा सिविल अस्पताल में
इटावा निवासी गर्भवती महिला
देविका पति कैलाश साहू उम्र 26 वर्ष को उसके पति कैलाश साहू द्वारा 17 नवम्बर को 2025 सोमवार भर्ती करवाया गया एवं मंगलवार को रात्रि लगभग 12.02 बजे अर्थात बुधवार को पसूती हुई जिसमें मां ने बेटी को जन्म दिया और छुट्टी करवाकर जच्चा – बच्चा गुरुवार 20 नवम्बर को उनके निवास ग्राम ईटावा आये शरीर में समस्या बनने लगी मुंह में सूजन आने लगी तब महिला के पति कैलाश साहू द्वारा उसे छिंदवाड़ा में दुबे नर्सिंग होम निजि अस्पताल में भर्ती करवाया गया उक्त अस्पताल में डाक्टर द्वारा बताया गया कि पेट के अंदर कपड़ा छूट गया था इस कारण प्रसूता को शरीर में इन्फेक्शन फैल गया, प्रसूता के पति द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में सविल अस्पताल चांदामेटा के
डाक्टर के खिलाफ शिकायत की गई।
*सीएम हेल्पलाइन शिकायतदिनांक 23-11-2025 दिन* *रविवार को की गई शिकायत*
*क्रमांक – 35496724*

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए