*01 दिसम्बर को पुलिस परेड ग्राउंड, मुरैना में विराट सामूहिक गीता पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु सामूहिक रूप से सहभागी होंगे*

मुरैना, 30 नवम्बर 2025 /मुख्यमंत्री जी की अध्यक्षता में 07 नवम्बर 2025 को गीता जयंती एवं विक्रमोत्सव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में प्राप्त निर्देशों के क्रम में मुरैना में गीता महोत्सव का भव्य आयोजन 01 दिसम्बर 2025 को प्रातः 9:30 बजे से किया जाएगा। जिला स्तर का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड, मुरैना में आयोजित होगा, जहां लगभग पाँच हजार श्रद्धालु सामूहिक रूप से श्रीमद्भगवद्गीता का पाठ करेंगे।
इस विराट गीता पाठ कार्यक्रम में जरेरुआ धाम के मंडलेश्वर महंत नागा जी 1008 श्री हरिदास महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में भोपाल से पधारे गीतानंद जी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इसके अतिरिक्त उज्जैन से रामू जी प्रेम गुरु जी सहित अन्य प्रतिष्ठित धर्माचार्य एवं संतजन भी कार्यक्रम को गरिमामय बनाएंगे।
कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन की निगरानी में कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड़ के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।संपूर्ण व्यवस्था का दायित्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश कुमार भार्गव के निर्देशन में संपादित होगा।
कार्यक्रम के संचालन एवं समन्वय की जिम्मेदारी अपर आयुक्त नगर पालिक निगम मुरैना को सौंपी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक द्वारा मंच, बैठक, प्रकाश, ध्वनि, बैनर तथा प्रचार-प्रसार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। बच्चों एवं प्रतिभागियों की बैठक व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी एवं डीपीसी द्वारा की जाएगी, जबकि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला परियोजना समन्वयक तथा जिला पंचायत के सहायक परियोजना अधिकारी आयोजन में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे।
*विकासखंड स्तर पर भी होगा आयोजन*
इसके साथ ही निर्देशानुसार जिले के समस्त विकास खंडों में भी 01 दिसम्बर 2025 को प्रातः 9:30 बजे से गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पोरसा में नागाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, अंबाह में शासकीय सांदीपनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मुरैना विकास खंड में एस.एफ.एफ. ग्राउंड, जौरा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पहाड़गढ़ में शासकीय सांदीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कैलारस में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तथा सबलगढ़ में शासकीय सान्दीपनि उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु संबंधित विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कर गीता महोत्सव को भव्य एवं सफल बनाने की अपील की गई है।
दीपक गुर्जर की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां