नगर निगम कमिश्नर का तड़के सुबह औचक निरीक्षण, सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर सख्ती
कटनी। शहर की स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए नगर निगम कमिश्नर श्रीमती तपस्या परिहार आज तड़के सुबह अचानक सड़कों पर उतर आईं। स्टेशन रोड, कमानिया गेट और गोल बाजार क्षेत्र में किए गए इस पैदल निरीक्षण के दौरान उन्होंने सफाई व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण में कई स्थानों पर अनियमितताएं मिलने पर कमिश्नर ने वार्ड दरोगा और संबंधित इंजीनियर को फटकार लगाई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “स्वच्छता में किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
कमिश्नर ने सफाई कर्मचारियों को ई-अटेंडेंस समय पर लगाने और निर्धारित नियमों के मुताबिक ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर नोटिस जारी किया जाएगा और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने वार्ड दरोगाओं को हर गली-मोहल्ले में समय पर सफाई सुनिश्चित कराने और शिकायत मिलते ही तुरंत समाधान करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे जमा कचरा, नाली की सफाई और कचरा निस्तारण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
श्रीमती परिहार ने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित रखना निगम की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।
उनका यह औचक निरीक्षण शहर में स्वच्छता पर निगम की बढ़ती सख्ती का संकेत माना जा रहा है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग