अमदरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा: दर्शन कर लौट रहा परिवार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत, छह लोग घायल
कटनी। जिले की सीमा से स्टे हुए मैहर जिले के अमदरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मैहर से दर्शन कर नासगपुर लौट रहा परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। हादसा तब हुआ जब कार चालक को अचानक नींद की झपकी आ गई और कार सीधे ट्रक से जा टकराई कार में मासूम बच्चे सहित 5 लोग सवार थे
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कटनी लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घायलों के नाम इस प्रकार हैं:
रामदास डोंगरे (60 वर्ष), निवासी नागपुर
सारिका विसेन (28 वर्ष), सारंग
नेहा डोंगरे (25 वर्ष)
निखिल (पति नेहा)
सत्यभामा (रामदास डोंगरे की पत्नी)
विहान रमधम (4 माह का शिशु)
मृतकों के नाम की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक कारण ड्राइवर की झपकी बताया जा रहा है, जो हाईवे दुर्घटनाओं का आम लेकिन खतरनाक कारण बन चुका है।

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग