अभिषेक नायक की खास रिपोर्ट
भारतीय जनता पार्टी ने कटनी जिला इकाई की नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल की सहमति से यह सूची जारी की गई। जिला अध्यक्ष श्री दीपक सोनी ‘टंडन’ द्वारा जारी सूची के अनुसार संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की गई हैं।घोषित सूची के अनुसार जिला उपाध्यक्ष पद पर श्री सुनील उपाध्याय, श्री रवि खरे, श्री रामू साहू, सुश्री अंकिता तिवारी, श्री सतीश भरतू नायक, श्रीमती सीमा जैन सोगानी तथा श्रीमती सुनीता दाहिया को दायित्व सौंपा गया है। वहीं जिला महामंत्री के रूप में श्री मनीषदेव मिश्रा एवं श्री सुखदेव चौधरी की नियुक्ति की गई है।

जिला मंत्री पद पर श्री संदीप दुबे, श्री आशीष गुप्ता ‘बाबा’, श्रीमती ममता सिंह, श्री मनीष दुबे, श्री प्रशांत राय, श्री वागीश आनंद, श्री कमलेश सेन तथा श्री राजेश पटेल को शामिल किया गया है। जिला कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी श्री अर्पित अग्रवाल (सी.ए.) को सौंपी गई है, जबकि सह जिला कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती भावना सिंह को नियुक्त किया गया है।इसके अलावा जिला कार्यालय मंत्री पद पर श्री अम्बरीष वर्मा तथा सह जिला कार्यालय मंत्री के रूप में श्री यज्ञदत्त मिश्र और श्रीमती रिचा गेलानी को दायित्व दिया गया है।
नई कार्यकारिणी की घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। पार्टी नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि नवगठित टीम संगठन को जमीनी स्तर पर और अधिक सशक्त करते हुए आगामी चुनावों एवं कार्यक्रमों में प्रभावी भूमिका निभाएगी।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां