महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट
हाल ही में दुबई में हुए एशियन पैरा गेम्स में
वन वैभव शिक्षण मंडल, अहेरी द्वारा चलाए जा रहे महात्मा ज्योतिबा फुले कला महाविद्यालय, आष्टी की स्टूडेंट कुमारी श्वेता भास्कर कोवे ने इंडिविजुअल कॉम्पिटिशन में गोल्ड मेडल और टीम कैटेगरी में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर भारत देश का नाम रोशन किया है।
गोंडवाना जिला आदिवासी की धरोहार तिरंदाजी मे निपून वीर “एकलव्य ” को अपना आदर्श मानकर उनके लिये जीत समर्पित कर भारत के लिये शानदार प्रदर्शन रहा है l
चामोर्शी तालुका के छोटेसे
कढोली गांव से दुबई तक का मुश्किल सफर तय करके अपनी डिसेबिलिटी को हराकर यह कामयाबी हासिल की। भारत के लिए मेडल जीतने वाली इस एथलीट की शानदार सफलता के लिए, वन वैभव शिक्षण मंडल के माननीय सेक्रेटरी, आदरणीय अब्दुल जमीर हकीम उर्फ बबलू भैयाजी, और दृष्टि फाउंडेशन अहेरी की प्रेसिडेंट, श्रीमती शाहीन हकीम (भाभीजी) ने श्वेता को दिल से बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस सफलता के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले आर्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. संजय फुले, साथ ही आष्टी महात्मा ज्योतिबा फुले हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज के प्रिंसिपल किशोर पचभाई, सुपरवाइजर डी बी घाटबंधे
आर्ट कॉलेज के सभी प्रोफेसर, जूनियर कॉलेज के प्रोफेसर, हाई स्कूल के टीचर और सभी नॉन-टीचिंग स्टाफ ने श्वेता को बधाई दी और उसकी लगन, कड़ी मेहनत और अनुशासन की तारीफ की। जिला के सभी क्षेत्र मे जीत का जस्न मना रहे है l
तिरंदाजी मे एक उभारता हुवा सितारा है l जिन्होने विश्व चैपियानशिप मे स्वर्ण पदक जिता l
श्वेता ने अपने सफलता श्रेय अपने माता -पिता को दिया l
इस उपलब्धी पर लॉयड मेटल एन्ड एनर्गी लिमिटेड के प्रबंधक श्री बी. प्रभाकर द्वारा हार्दिक बधाई दी गई l

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां