कटनी पहुँचेगे ‘अपना अमिताभ’ फेम अभिनेता विजय, सिटी प्राइड सिनेमा में देखेंगे फिल्म, करेंगे प्रेस वार्ता
कटनी।
फिल्म अपना अमिताभ में अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता विजय रविवार को कटनी पहुँच रहे हैं। इस दौरान वे शहर के सिटी प्राइड सिनेमा में दोपहर 1:15 बजे का शो आम जनता के साथ बैठकर देखेंगे। इसके साथ ही अभिनेता विजय प्रेस वार्ता कर फिल्म से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ साझा करेंगे।
प्रेस वार्ता में अभिनेता विजय बताएंगे कि अपना अमिताभ फिल्म की शूटिंग किन-किन स्थानों पर हुई है और किस तरह यह फिल्म गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित है। फिल्म के माध्यम से समाज में फैली छुआछूत, भ्रष्टाचार और पुरानी कुरीतियों को उजागर किया गया है। साथ ही यह संदेश दिया गया है कि नई पीढ़ी को इन बुराइयों से मुक्त होकर आगे बढ़ना चाहिए।
फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह आम जनता को भ्रष्ट व्यवस्था के तहत घूस देकर काम करवाने के लिए मजबूर किया जाता है और कैसे सिस्टम लोगों को बेवकूफ बनाता है। अभिनेता विजय फिल्म में एक सफाई कर्मचारी के बेटे की भूमिका में नजर आए हैं, जो समाज की सच्चाइयों को सामने लाने का प्रतीक है।
कटनी की जनता से अपील की गई है कि वे रविवार दोपहर 1:15 बजे सिटी प्राइड सिनेमा पहुँचकर अपना अमिताभ फिल्म देखें और एक गाँव की कहानी पर आधारित इस सामाजिक संदेश वाली फिल्म का हिस्सा बनें

More Stories
भूला और टिकरिया में रात-दिन बॉक्साइट की लूट, अफसरों की चुप्पी ने खोली सिस्टम की पोल
एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग का आयोजन, सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
महापौर ने पार्षद साथियों व अधिकारियों के साथ पुलिस अधिक्षक से की मुलाकात शासकीय कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग