सतीश शर्मा की रिपोर्ट
जानकारी के अनुसार, सड़क पर चल रहे एक ट्रक में पीछे से तेज़ रफ्तार से आ रहे दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि दुर्घटना के तुरंत बाद ट्रक में आग लग गई।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुँची। आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दुर्घटना में ट्रक में सवार दो चालकों की मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुँचकर यातायात को नियंत्रित किया और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की। दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए भारतमाला सड़क पर यातायात प्रभावित रहा। हादसे के कारणों की जाँच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर तेज़ रफ्तार और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां