महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली आष्टी गाव मे बढते हुवे सडक दुर्घटना के नियंत्रण के लिये नागरिको द्वारा स्पीड ब्रेकर मांग..
आष्टी: शहर की टूटी फूटी सड़के की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। स्मार्ट सिटी होने के बावजूद शहर की अधिकांश सड़कें क्षतिग्रस्त हैं, घटिया पैचवर्क के कारण आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। समय रहते कर्तव्यनिष्ठ SDPO श्री अजय कोकाटे के मार्गदर्शन मे शालिनाता से पुरस्कृत श्री विशाल काळे निगारांनी मे ट्रॉपिक पुलीस द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है l इस पहल के चलते
मुख्य मार्गों के अधिकांश डिवाइडर व चौराहों के सर्किल टूट-फूट हैं, विशेषकर बिना स्पीड ब्रेकर के गंभीर खतरा बन चुके हैं। शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई, जो विभाग की सरासर लापरवाही है। निवेदन है कि जनसुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित चिन्हित स्थलों पर तत्काल गुणवत्ता के साथ मरम्मत एवं स्थायी सुधार कार्य शीघ्र सुनिश्चित किए जाएँ आष्टी शहर की चिन्हित मुख्य क्षतिग्रस्त सड़क संभाग के सबसे बड़े स्कुल- अस्पताल के बाहर स्पीड ब्रेकर की आवश्यक है l
महाकाली मंदिर तक खराब सड़क गड्ढे बस सड़क का एक तरफ बना कर दूसरी तरफ छोड़ दी l सड़क को आधी बना कर छोड़ दिया। पेट्रोल पंप से निकलनी वाली गाडीयो का अंदेशा नही होता l डॉ बाबासाहेब आंबेडकर चौक मे ज्यादातर निजी वाहन की पार्किंग और वाहन चालक द्वारा ब्लाइंड टर्न से हर दिन सडक दुर्घटना की संभावना बढ रही है l स्पीड ब्रेकर का सज्ञान देने के बावजुद भी शीघ्र आवश्यक कार्यवाई नहीं की गई, जनहित में प्रशासन द्वारा स्कुल के छोटे बच्चे – बुढे को सुरक्षा के साथ जल्द से जल्द कार्यपूर्ती की मांग आष्टी के नागरिको द्वारा हो रही है
महेश पांडुरंग शेंडे की रिपोर्ट…

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां