जयपुर में “फैशन शो” का भव्य आयोजन, देशभर से आए मॉडल्स ने रैम्प वॉक में बिखेरा जलवा

जयपुर। रॉयल प्रोडक्शन हाउस के तत्वावधान में आयोजित प्रतिष्ठित फैशन शो “Mr. Miss & Kids International – Season 6” का भव्य ग्रैंड फिनाले जयपुर में सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन में देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभाशाली मॉडल्स एवं किड्स प्रतिभागियों ने भाग लिया और अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद एक से बढ़कर एक आकर्षक रैम्प वॉक प्रस्तुत की गई। लाइव कॉन्सेप्ट म्यूज़िक, शानदार लाइटिंग, भव्य स्टेज सेट-अप और प्रोफेशनल मैनेजमेंट ने शो को और भी यादगार बना दिया। पारंपरिक, इंडो-वेस्टर्न और वेस्टर्न थीम पर आधारित रैम्प वॉक दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रही।
प्रतिभागियों को शो से पहले प्रोफेशनल ग्रूमिंग सेशन दिए गए, जिससे मंच पर उनका आत्मविश्वास और प्रस्तुति अत्यंत प्रभावशाली रही। जजों ने प्रतिभागियों की पर्सनैलिटी, वॉक, कॉन्फिडेंस और ओवरऑल प्रेजेंटेशन के आधार पर विजेताओं का चयन किया।
मिस कैटेगरी में झारखंड की माही बनीं विनर
मिस कैटेगरी में झारखंड की माही ने शानदार प्रदर्शन करते हुए Miss Winner का खिताब अपने नाम किया।
1st Runner Up – हिमांशी
2nd Runner Up – खुशी रहीं।
मिस्टर कैटेगरी के विजेता
मिस्टर कैटेगरी में प्रतिभागियों ने दमदार रैम्प वॉक से सभी को प्रभावित किया।
Winner – माही
1st Runner Up – सूरज
2nd Runner Up – कुलदीप रहे।
किड्स कैटेगरी रही विशेष आकर्षण
किड्स कैटेगरी शो का विशेष आकर्षण रही। नन्हे प्रतिभागियों की मासूमियत, आत्मविश्वास और स्टेज प्रेज़ेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Kids Winner – वेरोनिका कोठारी (Veronika Kothari)
1st Runner Up – मानसा
2nd Runner Up – हाव्या रहीं।
विजेताओं को मिला सम्मान
सभी विजेताओं और रनर-अप प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सैश एवं नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मंच पर सम्मान पाकर प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों में खास उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों ने आयोजन की सराहना की और प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भानु प्रताप सैनी को जाता है सफल आयोजन का श्रेय
इस भव्य आयोजन का श्रेय रॉयल प्रोडक्शन हाउस के ओनर एवं डायरेक्टर भानु प्रताप सैनी को जाता है। उनके कुशल नेतृत्व और टीम के समर्पित प्रयासों से यह फैशन शो पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने बताया कि इस मंच का उद्देश्य देशभर की प्रतिभाओं—बच्चों, युवाओं और मॉडल्स—को एक प्रोफेशनल प्लेटफॉर्म प्रदान करना है।
जजों की अहम भूमिका
कार्यक्रम में निर्णायक मंडल (Judges Panel) के रूप में बानी एवं विनय कुमावत उपस्थित रहे। दोनों जजों ने प्रतिभागियों की पर्सनैलिटी, रैम्प वॉक, कॉन्फिडेंस और ओवरऑल प्रेज़ेंटेशन के आधार पर निष्पक्ष एवं प्रोफेशनल तरीके से मूल्यांकन किया। जजों की विशेषज्ञ राय और मार्गदर्शन से प्रतियोगिता का स्तर और भी ऊँचा देखने को मिला।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों, पैरेंट्स, जजों, मीडिया एवं सहयोगी टीम का आभार व्यक्त किया।रॉनी गुप्ता द्वारा दी गई प्रोफेशनल ग्रूमिंग ने सभी कंटेस्टेंट्स के आत्मविश्वास, पर्सनैलिटी और रैंप प्रेज़ेंटेशन में जबरदस्त निखार लाया। यह फैशन शो न केवल मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि आत्मविश्वास और प्रतिभा को निखारने वाला प्रेरणादायक मंच भी सिद्ध हुआ।
News reporter Priyanka Mali

More Stories
भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर सोशल मीडिया टीम ने उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी से मुलाक़ात की सोशल मीडिया टीम के द्वारा लगातार किये गए कार्यो की दिया
श्री करणी द्वितीय महोत्सव वार्ड नंबर 5 रोड नंबर 17 विश्वकर्मा श्री राम नगर कॉलोनी करणी पथ पर, कॉलोनी वासियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया,
इनर व्हील क्लबऑफ झाबुआ शक्ति के सदस्यों द्वारा माधवपुर स्कूल में 120 स्वेटर वितरित किए गए